सैमसंग के इस नए स्मार्टफ़ोन में मौजूद होगा ये खास फीचर, यूजर्स को आ सकता है काफी पसंद

Updated on 12-Dec-2017
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A8+ (2018) के लीक हुए वीडियो में 6 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले देखी गई है. इस स्मार्टफोन में 16MP + 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेटअप और 16MP का सिंगल रियर कैमरा मौजूद होगा.

Samsung Galaxy A8+ के बारे में एक वीडियो लीक देखा गया है जहाँ इस फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा होता है. वीडियो के अनुसार, Galaxy A8+ की खासियत इसकी इनफिनिटी डिस्प्ले है जिस तरह Samsung Galaxy S8 और Note 8 की थी. इस डिवाइस में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है और इसकी कीमत 50,000 BDT (Rs 38,200 लगभग) होगी. 

लीक हुई वीडियो में Samsung Galaxy A8+ का मॉडल नंबर SM-A730F है. वीडियो के अनुसार यह डिवाइस 2.2GHz ओक्टा-कोर एक्सिनोस 7885 SoC पर काम करेगा. इस डिवाइस में 6 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2280x1080p होगा. यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो Galaxy A8+ में 16MP + 8MP का डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा जो f/1.9 अपर्चर लेंस के साथ आएगा. यह डिवाइस 16MP के रियर कैमरा के साथ आ सकता है जो f/1.7 अपर्चर लेंस और PDAF सपोर्ट के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में 3500 mAh की बैटरी मौजूद होगी और फ़ास्ट चार्जिंग के लिए यह डिवाइस USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा. इस डिवाइस के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा और सैमसंग पे और कंपनी के वर्चुअल असिस्टेंट Bixby के साथ आएगा. यह डिवाइस IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आएगा और साथ ही इस डिवाइस में OIS और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मौजूद हो सकते हैं. 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :