इस डिवाइस के बारे में बहुत ही कम चीज़ें ऐसी थीं जो नहीं पता थी लेकिन अब एक यूट्यूब यूज़र ने इन दोनों फोंस का एक हाई-क्वालिटी हैंड्स-ऑन वीडियो शेयर किया है.
पिछले कुछ हफ़्तों से सैमसंग की 2018 Galaxy A प्रीमियम मिड-रेंज लाइनअप अफवाहों में रही है. Galaxy A8+ (2018) की झलक पाने और कुछ स्पेसिफिकेशंस मिलने के बाद हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस डिवाइस को जनवरी में CES के दौरान A8 (2018) के साथ पेश किया जाएगा. इस डिवाइस के बारे में बहुत ही कम चीज़ें ऐसी थीं जो नहीं पता थी लेकिन अब एक यूट्यूब यूज़र ने इन दोनों फोंस का एक हाई-क्वालिटी हैंड्स-ऑन वीडियो शेयर किया है.
हालाँकि यह वीडियो क्लिप अंग्रेजी में नहीं है लेकिन डिवाइसेज़ के पाद आई-कैंडी शॉट्स और विजुअल टूर अभी भी मौजूद हैं. जैसा कि पिछली अफवाहों में बताया जा रहा था, इस हैंडसेट में Bixby बटन मौजूद नहीं है. हालाँकि, Bixby विजन अभी भी कैमरा ऐप का हिस्सा है. दोनों डिवाइसेज़ में एक क्लियर फिंगरप्रिंट प्लेसमेंट दिया गया है और साथ ही ट्रेंडी 18:9 अल्ट्रा-वाइड सुपर AMOLED पैनल वाली डिस्प्ले जिसे राउंड एजेज़ दिए गए हैं.
वीडियो से पता चलता है कि दोनों फोंस की डिस्प्ले फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करेंगी और इनका साइज़ डायामीटर में क्रमश: 5.5 और 6 इंच है. दोनों फोंस में एक्सिनोस 7885 चिपसेट मौजूद है, और ये डिवाइसेज़ 6GB रैम और क्रमश: 3,000 mAh और 3,500mAh की बैटरी से लैस हैं और इन डिवाइसेज़ में एक माइक्रो SD स्लॉट भी मौजूद होगा तथा ये फोंस IP68 रेटिंग के साथ आएँगें.
Galaxy A8 (2018) और A8+ (2018) पहले Galaxy डिवाइसेज़ होंगे जो डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरा ऑफर करेंगे जो सैमसंग लाइव फोकस इफ़ेक्ट को पॉवर देगा. लीक हुई स्पेसिफिकेशंस के अनुसार, दोनों डिवाइसेज़ में 16MP f/1.9 + 8MP f/1.9 सेल्फी कैमरा सेटअप मौजूद होगा और इनके रियर पर 16MP f/1.7 शूटर मौजूद होगा. इस वीडियो में अनलॉक फीचर को भी दिखाया गया है.