digit zero1 awards

ये खास स्मार्टफोंस CES 2018 में होंगे पेश, ये हो सकते हैं फीचर्स

ये खास स्मार्टफोंस CES 2018 में होंगे पेश, ये हो सकते हैं फीचर्स
HIGHLIGHTS

एक नई अफवाह के अनुसार सैमसंग के Galaxy A8 (2018) और A8+ (2018) अगले महीने CES के दौरान पेश किए जा सकते हैं. इसके साथ ही LG भी इसी दौरान अपना K10 (2018) लॉन्च कर सकती है.

2018 में आने वाले A8 duo स्मार्टफोंस 18:9 इनफिनिटी डिस्प्ले और बहुत कम बेज़ेल्स के साथ आएँगें. A8+ डिवाइस में 6 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, वहीं A8 में 5.5 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. ये डिवाइसेज़ कम से कम कोरिया में तो Bixby होम और Bixby रिमाइंड के साथ पेश किए जाएँगे, लेकिन इन डिवाइसेज़ में Bixby वोइस (Bixby बटन) इंस्टाल नहीं होगा. आपको इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज उपलब्ध होगा और यह डिवाइस 16 MP के रियर कैमरा और 16 MP + 8 MP डुअल सेल्फी शूटर तथा 3,500 mAh बैटरी से लैस होगा. 

दोनों हैण्डसेट्स सैमसंग पे सपोर्ट करेंगे और इन डिवाइसेज़ में एक रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक USB टाइप-C पोर्ट तथा 3.5mm के हेडफोन जैक मौजूद होगा. इसके अलावा इस डिवाइस में स्प्लिट-सक्री मल्टीटास्किंग और पॉप-अप व्यू जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे. ये डिवाइसेज़ कोरिया में जनवरी के मध्य में उपलब्ध हो जाएँगें.  

LG भी इस दौरान अपना K10 (2018) पेश कर सकती है जो इस साल के K10 की जगह लेगा. इस डिवाइस में 5.3 इंच की 1080p डिस्प्ले, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद होगी. यह डिवाइस 13 MP के रियर कैमरा, 5 MP सेल्फी कैमरा और 3,000 mAh की बैटरी से लैस होगा. नए K10 में एक FM रेडियो भी मौजूद होगा और यह डिवाइस अगले महीने के अंत में कोरिया में पेश किया जाएगा. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo