Samsung Galaxy A8 2016 एंड्राइड 7.0 नूगा के साथ GFXBench परआया नज़र

Updated on 26-May-2017
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A8 2016 को पिछले साल एंड्राइड 6.0 मार्शमैलौ के साथ लॉन्च किया गया था.

Samsung Galaxy A8 2016 को पिछले साल लॉन्च किया गया था, लॉन्च के समय इस फ़ोन को एंड्राइड 6.0  मार्शमैलौ के साथ पेश किया गया था. अब यह स्मार्टफ़ोन GFXBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर एंड्राइड 7.0  नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नज़र आया है. अब इसे देख कर तो यही लग रहा है कि कंपनी इस फ़ोन पर इस सबसे नए सॉफ्टवेयर अपडेट को टेस्ट कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही वह इस नए अपडेट को इस फ़ोन के लिए जारी भी करे. हालाँकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि यह अपडेट कब तक जारी किया जायेगा.

इस फ़ोन में मेटल बॉडी डिज़ाइन दिया गया है. यह 5.7-इंच 1080p AMOLED डिस्प्ले से लैस है. इसमें सैमसंग का ही ओक्टा-कोर Exynos 7420 चिपसेट दिया गया है. 

इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8  मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड  6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इस फ़ोन में होम बटन फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह काम करता है. इसमें एक ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दी गई है. यह 3300 mAh बैटरी से लैस है.

Source

 

Connect On :