इसमें 32GB और 64GB की स्टोरेज मौजूद है, इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
सैमसंग ने बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी A8 2016 पेश किया है. इस फ़ोन को मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है, और फ़िलहाल इसे साउथ कोरिया में ही उतारा गया है और इसकी कीमत KRW 649,000 (लगभग Rs. 39,000) है. यह फ़ोन ब्लू रंग में सेल के लिए उपलब्ध होगा. हम उम्मीद करते हैं कि ये स्मार्टफ़ोन जल्द ही भारतीय बाज़ार में भी पेश हो सकता है.
यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारति है. इसमें 1.5GHz ओक्टा कोर Exynos 7420 प्रोसेसर और 3GB की रैम मौजूद है. इसमें 5.7-इंच की फुल HD AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इस स्मार्टफ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. दोनों ही कैमरे हाई डेफिनिशन वीडियो ले सकते हैं.
अगर इस स्मार्टफ़ोन की स्टोरेज के बारे में बात करें तो इसमें 32GB और 64GB की स्टोरेज मौजूद है, इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 4G LTE सपोर्ट भी दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फ़ोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, NFC, GPS, A-GPS और माइक्रो USB 2.0 जैसे फीचर्स मौजूद हैं. साथ ही इस फ़ोन में 3300mAh की बैटरी भी मौजूद है. इस फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.