Apple की राह पर चला Samsung! इन दो नए नवेले स्मार्टफोन्स के साथ नहीं दे रहा चार्जर

Updated on 29-Mar-2022
HIGHLIGHTS

Samsung ने अपने दो नए फोंस को लॉन्च कर दिया है।

इन फोंस में आपको 5000mAh की बैटरी मिल रही है।

हालांकि दोनों ही सैमसंग के फोंस के लिए आपको चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा।

Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G भारतीय बाजार में Samsung Galaxy A-सीरीज के नए फोन हैं। गैलेक्सी A53 5G के साथ कुछ हफ़्ते पहले इन फोंस को ग्लोबल मार्किट में पेश किया गया था। ऐसा भी कह सकते है कि इनकी घोषणा की गई थी। हालाँकि कुछ दिनों के बाद ही बाद वाला फोन पिछले हफ्ते ही लॉन्च हो चुका है, लेकिन A73 5G और A33 5G फोन आज पेश किये जाने वाले हैं। A53 5G के जैसे ही, गैलेक्सी A33 5G भी Exynos 1280 चिप, एक 5000mAh बैटरी, एक FHD + AMOLED स्क्रीन और OneUI 4.1 सॉफ़्टवेयर के साथ Android 12 पर काम करने वाला है। कंपनी ने 4 साल के OS अपडेट का भी वादा किया है। गैलेक्सी A73 5G भी इनमें से कुछ फीचर के साथ पेश किया जा सकता है, हालांकि इसमें आपको एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर मिलने वाला है। 

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल को Amazon Prime Video पर आ रही Radhe Shyam, देखें कश्मीर फाइल्स और RRR के बीच का युद्ध

सैमसंग गैलेक्सी A73 5G स्पेक्स और फीचर्स

सैमसंग ने गैलेक्सी A73 को 6.7-इंच FHD+ 120Hz sAMOLED+ पैनल के साथ इन्फिनिटी-ओ कटआउट के साथ लॉन्च किया गया है। इस पंच होल में 32MP का सेल्फी कैमरा है।

A73 5G के बैक कैमरे में 108MP का मेन सेंसर (OIS), 12MP का अल्ट्रावाइड, 5MP का डेप्थ शूटर और 5MP का मैक्रो मॉड्यूल है।

इसके अलावा आपको बात देते है कि फोन में आपको स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर मिलने वाला है, इतना ही नहीं, फोन में 8GB तक रैम, 256GB स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी शामिल है। इतना ही नहीं इसमें आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल रहा है। हालांकि इस चार्जर को अलग से सेल किया जाने वाला है। 

यहाँ आपको जानकारी के लिए बता देते है कि फोन में आपको कोई ईयरफोन भी नहीं मिल रहे हैं, इतना ही नहीं फोन में आपको 3.5mm का औडियो जैक भी नहीं मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: IPL पसंद करने वालों के लिए Vodafone Idea का धमाका ऑफर, Reliance Jio-Airtel भी पड़े सोच में

4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 2 साल के लिए सिक्युरिटी अपडेट शामिल

फोन 4 साल के प्लेटफॉर्म अपग्रेड और 5 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ एंड्रॉइड 12 आधारित वन यूआई 4.1 सॉफ्टवेयर पर काम करने वाला है। यह 5G, USB-C 2.0, 1TB तक के माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.0 और IP67 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी A33 5G स्पेक्स और फीचर्स

गैलेक्सी A33 5G में फ्रंट गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.4-इंच 90Hz FHD + AMOLED स्क्रीन है और 13MP कैमरा हाउसिंग के लिए इन्फिनिटी-यू नॉच है।

फोन को दूसरी तरफ पलटें तो यहाँ आप देख सकते है कि इसमें आपको एक 48MP का प्राइमरी शूटर, 8MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर, 5MP का मैक्रो क्लिकर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है।

यह भी पढ़ें: Amazon ने शुरू की Tecno Days Sale, 31 मार्च तक मिलने वाले हैं ये फोंस भारी डिस्काउंट के साथ

प्रोसेसर Exynos 1280 है जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। 5000mAh की बैटरी 25W चार्जिंग सपोर्ट भी आपको इसमें मिल रही है। हालाँकि इस एडेप्टर को आपको अलग से खरीदना पड़ने वाला है। 

फोन में कोई 3.5 मिमी पोर्ट या बंडल किए गए इयरफ़ोन नहीं मिल रहे हैं। हालांकि आपको 4 साल के ओएस अपग्रेड, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी-सी 2.0 पोर्ट और आईपी67 इंग्रेस प्रोटेक्शन के साथ एंड्रॉइड 12 आधारित वन यूआई 4.1 सॉफ्टवेयर मिलता है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बदलने वाला है फाइल भेजने का अंदाज, अब 2GB तक भेज सकेंगे फाइल

गैलेक्सी A73 5G, A33 5G भारत कीमत और उपलब्धता

अभी तक सैमसंग की ओर से प्राइस और सेल की डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में Samsung Galaxy A73 5G और Galaxy A33 5G की प्री-बुकिंग शुरू हो जाने वाली है। यह बुकिंग सैमसंग.कॉम और मेजर ऑनलाइन और ऑफलाइन आउटलेट पर होने वाली है। आप फोंस को पीच, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट रंगों में ले सकते हैं।  

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :