सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) भारत में जल्द हो सकता है पेश
इस लिस्टिंग से पता चला है कि, इस फोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी.
अभी हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी A3 (2017) स्मार्टफ़ोन Zauba पर नज़र आया था, अब गैलेक्सी A7 (2017) स्मार्टफ़ोन भारत की इम्पोर्ट/एक्सपोर्ट ट्रैकिंग वेबसाइट Zauba पर नज़र आया है. इस लिस्टिंग से पता चला है कि, इस फोन में 5.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी, इस फ़ोन की कीमत Rs. 13,716 ($205) है, वैसे बता दें कि Zauba पर की गई कीमत ज्यादातर समय गलत ही होती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
वैसे बता दें कि इस फ़ोन फ़ोन को अभी हाल ही में GFXBench वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया था, इस लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सेल है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन में 1.8GHz का ओक्टा-कोर (कोर्टेक्स A53- ARMv8) प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है.
फ़ोन में आपको 3GB की रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है साथ ही इसमें 16MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है यानी इसका फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा 16MP के हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसके रियर कैमरा के साथ आपको ऑटोफोकस, फेस डिटेक्शन और LED फ़्लैश मिल रही है. इसके अलावा इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है.
इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस
इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस