Samsung Galaxy A7 (2017) और Galaxy A5 (2017) की कीमत में हुई कटौती

Updated on 18-Aug-2017
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A7 (2017) और Galaxy A5 (2017) की भारतीय कीमत कटौती के बारे में पता चला है. कंपनी ने A-सीरीज़ के फोंस की कीमत के बारे में जानकारी दी है.

Samsung Galaxy A5 (2017) की कीमत Rs. 26,900 से कम कर के Rs. 22,900 रखी गई है और Samsung Galaxy A7 (2017) की कीमत Rs. 30,900 से कम होकर Rs. 25,900 रखी गई है. कंपनी का कहना है कि त्योहारों को देखते हुए इनकी कीमतों को कम रखा गया है. Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट

दोनों फोंस मार्च में भारत में उपलब्ध हुए थे. कंपनी ने Samsung Galaxy A5 (2017) की कीमत Rs. 28,990 रखी थी और Samsung Galaxy A7 (2017) की कीमत  Rs. 33,490 रखी थी. 

इन दोनों स्मार्टफोंस की ख़ासियत इनका गैलेक्सी S7 स्टाइल डिज़ाइन, लो-लाइट ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ कैमरा, एक सिंपल कैमरा UX, डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस की IP68 रेटिंग है, Samsung दावा करता है कि यह इस प्राइस सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है जिसमे यह सभी फीचर्स उपलब्ध हैं. 

यह दोनों ही फोन एक दूसरे से काफी मेल खाते हैं, इनमें केवल, स्क्रीन साइज़, बैटरी कैपेसिटी, डाइमेंशन्स और वज़न का अंतर है. Samsung Galaxy A5 (2017) में 5.2 इंच की फुल HD (1080×1920 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है, इसका मेजरमेंट 146.1×71.4×7.9mm और वज़न 157 ग्राम है और इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है. वहीँ Samsung Galaxy A7 (2017) में 5.7 इंच की फुल HD (1080×1920 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले शामिल है, इसके डाइमेंशन्स 156.8×77.6×7.9mm और वज़न 186 ग्राम है तथा यह स्मार्टफोन 3600mAh की बैटरी से लैस है.  

अगर इन दोनों फोंस के कॉमन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की बात की जाए तो Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोंस 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आते हैं जिसे माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है, इसके अलावा इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर (होम बटन पर मौजूद), एक USB टाइप- C पोर्ट, 3.5 mm का ऑडियो जैक, सैमसंग पे सपोर्ट और सैमसंग क्लाउड तथा सिक्योर फोल्डर जैसे फीचर उपलब्ध हैं. दोनों ही स्मार्टफोंस 1.9GHz ओक्टा-कोर SoC, 3GB रैम से लैस हैं. कैमरे के मामले में इन दोनों फोंस में LED फ़्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक f/1.9 अपर्चर मौजूद है, साथ ही एक f/1.9 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Flipkart आज दे रहा है कुछ प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट

सोर्स

 

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :