Samsung Galaxy A6 स्मार्टफोन की कीमत में हुई बड़ी कटौती, अब मिल रहा है मात्र…
Samsung Galaxy A6 स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती हुई है, आपको बता दें कि इस डिवाइस की कीमत Rs 21,990 थी, हालाँकि कीमत में कटौती के बाद अब इसकी कीमत Rs 19,990 हो गई है।
Samsung Galaxy A6 Slashed in India Now Available at 19990: Samsung Galaxy A6 स्मार्टफोन की कीमत में पहली दफा कटौती की गई है, इस डिवाइस के बेस वैरिएंट की कीमत Rs 19,990 है, इसका मतलब है कि अब आप इसके 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट को इसी कीमत में खरीद सकते हैं। इस बात की जानकारी मुंबई आधारित एक रिटेलर के माध्यम से सामने आई है। आपको बता दें कि महेश टेलीकॉम ने इए बात का खुलासा किया है। इस घटी कीमत को आप अमेज़न इंडिया पर देख सकते हैं। अगर इसके 64GB वैरिएंट की बात करें तो अब आप Rs 20,990 की कीमत में ले सकते हैं। सैमसंग ने हाल ही में भारत में अपने Samsung Galaxy A6 स्मार्टफोन के 32GB और 64GB वैरिएंट्स को भारत में लॉन्च किया था, हालाँकि उसके बाद से यह अभी तक सेल के लिए नहीं आया है।
अगर हम सैमसंग गैलेक्सी A6 की चर्चा करें तो इसे एक 5.6-इंच की सुपर AMOLED HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा अगर Galaxy A6+ की चर्चा करें तो इस डिवाइस में आपको एक 6-इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। यह पैनल एक FHD+ पैनल है।
Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
#Samsung #PriceDrop #SamsungA6 (4/32) A600GG Rs.19990/-
New variant coming soon #SamsungA6 (4/64) A600GH Rs.20990/- pic.twitter.com/rLjgkAXNjU— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) June 28, 2018
इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A6 स्मार्टफोन में आपको एक 1.6GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बड़ी आसानी से इसे 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A6+ की चर्चा करें तो इसे 1.8GHz के ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 4GB की रैम के अलावा 32GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, इस स्टोरेज को 400GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इन स्मार्टफोंस में क्रमश: 3000mAh और 3500mAh क्षमता की बैटरी मौजूद है।
#Samsung #PriceDrop #SamsungA6 (4/32) A600GG Rs.19990/- pic.twitter.com/jjf3SYcDoP
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) June 28, 2018
कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी A6 स्मार्टफोन में एक 16-मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर वाला कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसके स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर आपको एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है। अगर सैमसंग गैलेक्सी A6+ में देखें तो इसमें कैमरा के तौर पर एक 16+5 मेगापिक्सल का कैमरा मोड्यूल LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है। इसके अलावा इसमें एक 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile