Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ आधिकारिक वेबसाइट पर हुए लिस्ट, ऐसा है इनका डिजाईन
Samsung Galaxy A6 सीरीज के माध्यम से कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में इनफिनिटी डिस्प्ले को लाने वाली है।
Samsung ने ज्यादा शोर न करते हुए चुपचाप से ही अपने Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ स्मार्टफ़ोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इन दोनों ही फोंस को मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा गया है, और डिस्प्ले एवं हार्डवेयर के मामले में इनमें काफी अपग्रेड देखे गए हैं। सबसे बड़ा बदलाव तो यह नजर आया है कि इनमें सैमसंग गैलेक्सी S8 जैसे नैरो बेजल वाली इनफिनिटी डिस्प्ले इनमें शामिल की गई है।
इसके साथ ही यह दोनों ही स्मार्टफोंस को एंड्राइड Oreo पर चलने वाले हैं। इसके साथ ही इन दोनों ही स्मार्टफोंस को आप ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और लैवेंडर रंगों के ऑप्शन में ले सकते हैं।
यह दोनों ही स्मार्टफोंस कंपनी की इंडोनेशिया की वेबसाइट पर देखे गए हैं। हालाँकि इस आर्टिकल को लिखने के समय तक इस लिस्टिंग को वहां से हटा लिया गया था, इसके अलावा जैसा कि सामने आ रहा है और GSMArena की एक रिपोर्ट भी कहती है कि इस डिवाइस को मई माह में यूरोप, एशिया, और लैटिन अमेरिका के बाजारों में पेश किया जा सकता है।
इसके बाद इन स्मार्टफोंस को साउथ कोरिया, अफ्रीका, और चीन जैसे देशों में पेश किया जाने वाला है। अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इन स्मार्टफोंस को भारत में कब तक लॉन्च किया जा सकता है।
इन स्मार्टफोंस को लेकर इसके पहले भी काफी जानकारी सामने आ चुकी है, आपको बता दें कि अभी हाल ही में इन स्मार्टफोंस को एक अन्य वेबसाइट पर भी देखा गया था, हालाँकि, पिछले महीने FCC पर ये दोनों स्मार्टफोंस Galaxy A6 और Galaxy A6+ आई डी A3LSMA600FN और A3LSMA605FN के रूप में देखे गए थे। लिस्टिंग के अनुसार Galaxy A6 में एक्सिनोस 7870 SoC और 3GB रैम मौजूद होगी। इसके अलावा, यह भी उम्मीद है कि यह फोन एंड्राइड ओरियो के साथ मिलकर Samsung Experience 9.0 पर काम करेगा।
प्रीमियम Galaxy A6+ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC और 4GB रैम से लैस होगा। पिछली रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy A6 रेंज में फिजिकल बटन मौजूद नहीं होगा, इसकी जगह ऑनस्क्रीन नेविगेशन कंट्रोल फीचर मौजूद होगा। इन डिवाइसेज़ में इनिफिनिटी डिस्प्ले मौजूद होगी जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 होगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile