Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ स्मार्टफोन को लेकर इंटरनेट पर काफी समय से रुमर्स और अफवाहों का सिलसिला जारी है। इन दोनों ही स्मार्टफोंस को लेकर एक बार फिर से नया लीक सामने आया है। हालाँकि इस नए लीक से भी वह ही सामने आया है, जिसके बारे में हम पहले भी सुन चुके हैं। इसी कारण शायद हमें इस नई जानकारी को देखकर ज्यादा आश्चर्य नहीं हुआ है।
इस बार Samsung Galaxy A6 और Galaxy A6+ स्मार्टफोन को लेकर जो जानकारी सामने आई है, वह इसके केस से जुड़ी है, हालाँकि ऐसा लग रहा है कि इस बार सामने आये केस आधिकारिक केस हैं। अगर हम सैममोबाइल की एक रिपोर्ट की बात करें तो इन स्मार्टफोंस को रूस, यूरोप, और मध्य पूर्व में लॉन्च किया जाने वाला है।
आपको बता दें कि यह रिपोर्ट ऐसा भी कहती है कि यह डिवाइस फ्लैट इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ लॉन्च होने वाला है, इसके अलावा दोनों स्मार्टफोंस में डिजाईन आदि को लेकर ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। इनमें भी वैसा ही डिजाईन देखा जा सकता है जैसा Galaxy A8 और A8+ में देखा गया है।
अगर बेंचमार्क आदि की चर्चा करें तो Galaxy A6/Galaxy A6+ स्मार्टफोंस में आपको एक्सीनोस 7870 और स्नेपड्रैगन 625 देखने को मिल सकता है। साथ ही इनमें 3GB/4GB की रैम भी होने वाली है। दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको एक 3.5mm का ऑडियो जैक देखने को मिल सकता है, हालाँकि इनमें आपको USB Type C पोर्ट देखने को नहीं मिलने वाला है।
हालाँकि इन स्मार्टफोंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं आई है, जैसे अभी इनकी डिस्प्ले के बारे में कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है, इसके अलावा रेजोल्यूशन और कैमरा आदि के बारे में भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालाँकि ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में इनके बारे में और भी जानकारी सामने आने वाली है।
हालाँकि कुछ जानकारी जो सामने आ चुकी हैं, उनमें अगर देखें तो स्मार्टफोन में आपको एंड्राइड Oreo की सपोर्ट मिलने वाली है। इसके अलावा आपको यह भी बता देते हैं कि अभी कुछ समय पहले ही A6 को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखा गया था। अब इन लीक्स को देखकर कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। आपको जल्द ही बाजार में यह फोंस देखने को मिल सकते हैं।