Samsung के ये वाले फोन हुए सस्ते, अब मिल रहे कौड़ियों के दाम

Samsung के ये वाले फोन हुए सस्ते, अब मिल रहे कौड़ियों के दाम
HIGHLIGHTS

Samsung के Samsung Galaxy A36 और Samsung Galaxy A56 5G के प्राइस को कम कर दिया है।

दोनों ही सैमसंग फोन्स पर आपको 5000 रुपये तक का प्राइस कट मिल रहा है।

आइए जानते है कि अब ये दोनों ही सैमसंग फोन किस प्राइस में मिल रहे हैं।

Samsung ने अभी हाल ही में अपने Samsung Galaxy A36 और Samsung Galaxy A56 5G को लॉन्च किया था। इन दोनों ही फोन्स को Galaxy A Series के तहत लॉन्च किया गया था। यह फोन्स Galaxy A55 और Galaxy A35 की ही पीढ़ी के नए फोन्स के तौर पर आए हैं। लॉन्च के एक महीने के अंदर ही Samsung के इन दोनों ही फोन्स की कीमत में भारी गिरावट आई है। इस समय आपको दोनों ही फोन्स पर 5000 रुपये का डिस्काउंट लॉन्च प्राइस पर दिया जा रहा है। दोनों ही फोन्स में आपको बढ़िया स्पेक्स मिलते हैं, इनमें ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ साथ AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है। आप इस समय दोनों सैमसंग फोन्स को Amazon India से खरीद सकते हैं।

आइए अब दोनों ही सैमसंग फोन्स पर मिलने वाली डील और डिस्काउंट आदि पर एक नजर डालते हैं। हमने दोनों ही फोन्स के प्राइस को यहाँ आपके सामने रखा है। आप सैमसंग फोन्स के नए और पुराने प्राइस यहाँ देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Aashram में ‘बाबा निराला’ संग ही नहीं, इन वेब-सीरीज-फिल्मों में भी दिखा है ‘Tridha Chaudhary’ का कहर, चौथी वाली जरूर देखें

Samsung Galaxy A56 और Galaxy A36 की कीमत में भारी गिरावट

Samsung Galaxy A56 स्मार्टफोन की बात करें तो इस फोन को तीन अलग अलग मॉडल में लॉन्च किया गया था। सैमसंग फोन को 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है, इसके अलावा इस फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलता है। लॉन्च के समय Samsung Galaxy A56 का प्राइस 41,999 रुपये था, इसके अलावा अन्य दो मॉडल 44,999 रुपये और 47,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A56 के पहले मॉडल को देखते हैं तो इस फोन पर 5000 रुपये के डिस्काउंट के बाद आप इसे 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं, ऐसे ही अन्य दो मॉडल पर भी आपको 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ऐसा करके आप अन्य दो मॉडल 39,999 रुपये और 42,999 रुपये क्रमश: में खरीद सकते हैं।

ऐसे ही अगर Samsung Galaxy A36 को देखते हैं तो यह फोन भी तीन अलग अलग मॉडल में आता है। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के साथ साथ 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं। लॉन्च प्राइस की बात करें तो यह फोन 32,999 रुपये, 35,999 रुपये और 38,999 रुपये क्रमश: में खरीद सकते हैं। इस फोन पर आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट सभी मॉडल पर मिल रहा है। ऐसा करके आप फोन क्रमश: 28,999 रुपये, 31,999 रुपये और 34,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy A56 और Samsung Galaxy A36 के स्पेक्स और फीचर

दोनों ही फोन्स में आपको एक 6.7-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। Galaxy A56 में आपको Exynos 1580 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा Galaxy A36 में आपको स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।

दोनों ही फोन्स में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। Galaxy A56 में आपको एक 50MP का OIS कैमरा, इसके साथ एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 5MP का मैक्रो कैमरा भी मिलता है। Galaxy A36 को देखते हैं तो इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ मिलता है, फोन में एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 5MP का मैक्रो लेंस भी मिलने वाला है। सेल्फ़ी के लिए दोनों ही फोन्स में आपको एक 12MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

दोनों ही फोन्स को देखते हैं तो पता चलता है की इन दोनों में ही आपको एक 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में IP67 रेटिंग मिलती है, इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: 5000 रुपए से कम में AC वाली कूलिंग देते हैं ये 5 एयर कूलर, भीषण गर्मी में भी बंध जाएगी ठिठकी

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo