Galaxy A50 series हाल ही के सालों में सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन्स में आती है। इस साल का Galaxy A54 5G भी भारतीय और ग्लोबल ग्राहकों के लिए मिड-रेंज सेगमेंट में काफी पॉप्युलर ऑप्शन है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के शुरुआती लॉन्च के लगभग 6 महीने बाद भारतीय बाजार में इसका एक नया व्हाइट कलर वेरिएंट पेश किया है।
सैमसंग इंडिया वेबसाइट अब Galaxy A54 5G का व्हाइट कलर ऑप्शन भी ऑफर करती है। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि यह नया कलर ऑप्शन अभी केवल 256GB स्टोरेज मॉडल तक ही सीमित है और अफसोस की बात यह है कि यह अभी उपलब्ध नहीं है। वैसे तो 256GB वेरिएंट की आधिकारिक कीमत 38,999 रुपए है लेकिन सैमसंग का कहना है नए वेरिएंट को 36,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। संभावना है कि शुरुआती सेल के दौरान कंपनी बैंकों के जरिए डिस्काउंट उपलब्ध करवा सकती है।
यह भी पढ़ें: Moto G54 5G vs Realme Narzo 60x 5G: दोनों फोन्स की हुई launching, देखें India Price
Galaxy A54 5G स्मार्टफोन में 6.4-इंच sAMOLED डिस्प्ले मिलती है जो शार्प FHD+ (2400×1080 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन और स्मूद 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 OS पर आधारित One UI 5.1 पर काम करता है और यह Exynos 1380 चिपसेट से लैस है। इस हैंडसेट में आपको 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शंस मिल रहे हैं।
अब बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो सैमसंग का यह फोन सेल्फ़ी लेने के लिए 32-मेगापिक्सल फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा ऑफर करता है। वहीं पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50-मेगापिक्सल OIS प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा शामिल है। इसके बाद, डिवाइस 5000mAh बैटरी पर चलता है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Infinix Hot 40 5G की जल्द होगी Launching, ये Amazing Specs और फीचर खींच लेंगे अपनी तरफ | Tech News
Samsung Galaxy A54 5G में आपको सिक्योरिटी के लिए एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। यह फोन IP67-रेटेड वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है जो इसे धूल और पानी से बचाने में मदद करता है। इस डिवाइस के फ्रन्ट और बैक दोनों हिस्सों पर गोरिल्ला ग्लास 5 पैनल्स दिए गए हैं।