तोडू फीचर वाले Galaxy A54 और Galaxy A34 पर Huge Discount! देखें New Price
Samsung ने अपने जाने माने Mid-range smartphones यानि Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G पर huge discount की घोषणा की है।
Samsung Galaxy A54 5G And Galaxy A34 5G New Price in india
इस Price Cut के बाद Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन को 26999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
Samsung ने अपने जाने माने Mid-range smartphones यानि Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G पर huge discount की घोषणा की है। दोनों ही फोन्स अब बेहतरीन डिस्काउंट के बाद बेहद ही कम प्राइस में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। आइए जानते है कि आखिर Samsung की ओर से Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G पर किन डिस्काउंट और ऑफर्स की घोषणा की गई है।
Samsung Galaxy A54 5G And Galaxy A34 5G New Price
Samsung Galaxy A54 5G And Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन्स की कीमत में सैमसंग की ओर से कुछ बदलाव किए गए हैं। इस Price Cut के बाद Samsung Galaxy A34 5G (Is Samsung A54 coming?) स्मार्टफोन को 26999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। हालांकि इसकी असल कीमत 30999 रुपये के आसपास थी। फोन पर आपको ICICI Bank और SBI Credit Cards के साथ बेहतरीन बैंक कैशबैक भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Samsung, Moto को कड़ी टक्कर देने आ रहा Tecno का Unique Foldable Smartphone, Design कर देगा Crazy!
Samsung Galxy A54 5G Price in India (How much will Samsung A54 cost?) (What is the price of Samsung A54 5G 8GB RAM?) की चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस फोन की कीमत 40999 रुपये के आसपास की थी। हालांकि इस फोन को भी अब 36999 रुपये में खरीदा जा सकता है। अब अगर आप सैमसंग के एक प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको इससे बढ़िया मौका शायद ही मिलने वाला है।
Samsung Galaxy A54 5G Specifications
Samsung Galaxy A54 5G स्मार्टफोन में एक 6.4-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर भी है। हालांकि फोन में 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज को भी भूला नहीं जा सकता है।
यह एक 5G स्मार्टफोन है (Is Samsung A54 5G?), इसका मतलब है कि आप इसमें Reliance Jio 5G और Airtel 5G का नेटवर्क आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं फोन में एक 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की Rapid charging क्षमता से लैस है। फोन को एंड्रॉयड 13 पर पेश किया गया है।
Samsung Galaxy A54 5G Camera के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते है कि इस फोन में आपको एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। फोन में एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस भी है। फोन में एक 5MP का डेप्थ कैमरा भी मिलता है। फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है।
Samsung Galaxy A34 5G Specifications
यह एक पॉकेट फ़्रेंडली स्मार्टफोन है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB स्टॉरिज सपोर्ट मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर भी मिलता है। स्मार्टफोन में एक 6.6-इंच की FHD+ डिस्प्ले भी है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट पर आती है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है। इतना ही नहीं यह फोन एक वाटर रेसिस्टेंट स्ट्रक्चर के साथ आता है।
यह भी पढ़ें: ICC Cricket World Cup 2023: कहीं उड़ न जाए आपका Personal Data और Money, देखें कैसे Online सुरक्षित रहें
Samsung Galaxy A34 5G camera के बारे में चर्चा करें तो इस फोन में एक 48MP का मेन कैमरा आपको दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, फोन में एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर भी है। फोन में एक 5MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। स्मार्टफोन में एक 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।
Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन्स Samsung.com/in पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile