Samsung नहीं रुकने को तैयार, इस महीने लॉन्च करेगा Exynos 1200 चिप से लैस Galaxy A53

Updated on 15-Dec-2021
HIGHLIGHTS

Galaxy A53 को इस महीने भारत में किया जा सकता है लॉन्च

Galaxy A53 में मिलेगा Exynos 1200 चिप और 12GB रैम

Galaxy A52 के डिज़ाइन जैसा होगा Galaxy A53 का लुक

कई रिपोर्ट से सामने आ रहा है कि सैमसंग (Samsung) अपने Galaxy A53 स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। मोनिकर से संकेत मिले हैं कि Galaxy A52 को इसी साल पेश किया जा सकता है। नई जानकारी के मुताबिक, Galaxy A53 को गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर Exynos चिपसेट के साथ देखा जाएगा।

Galaxy A53 गीकबेंच 5 पर SM-A536U मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हैंडसेट को सिंगल कोर टेस्ट में 686 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1874 स्कोर प्राप्त हुआ है।

हैंडसेट को Exynos chipके साथ पेश किया जाएगा जिसे s5e8825 मॉडल नंबर दिया जाएगा। कथित मोबाइल फोन आगामी एक्सिनोस 1200 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। लिस्टिंग के सोर्स कोड से खुलासा हुआ है कि SoC को Mali-G68 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन को 8GB रैम और लेटेस्ट एंडरोइड 12 OS (Android 12 OS) के साथ पेयर किया जाएगा।

Galaxy A53 को कई बाज़ारों में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने A53 को को भारत में पेश किया जा सकता है। रूमर्स के मुताबिक, डिवाइस को 64MP क्वाड कैमरा, 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा और यह IP67 रेटेड चेसिस के साथ आएगा।

पिछले महीने Galaxy A53 CAD रेंडर से खुलासा हुआ था कि डिवाइस 6.5 इंच की पंच-होल डिस्प्ले से लैस होगा और इसे फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया जाएगा। डिवाइस की थिकनेस 8.14mm होगी। Galaxy A53 डिज़ाइन के मामले में A52 जैसा होगा। फोन को व्हाइट, ब्लैक, लाइट ब्लू और ऑरेंज कलर में लाया जा सकता है।

Via

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :