हाल ही में Samsung के स्मार्टफोन (smartphone) को मॉडल नंबर SM-A5360 के साथ 3C सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। अब हैंडसेट को चीन में TENAA अथॉरिटी का अप्रूवल मिला है। स्मार्टफोन के स्पेक्स और इमेज TENAA लिस्टिंग पर देखी गई है। हैंडसेट को FCC अथॉरिटी द्वारा अप्रूवल मिला है।
Samsung Galaxy A53 में 6.46 इंच की TFT डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ रेजोल्यूशन ऑफर करती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। डिवाइस में 4,680mAh की बैटरी मिलेगी जो शायद 5,000mAh हो सकती है। 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि डिवाइस को 15W चार्जर दिया जाएगा। हालांकि, डिवाइस को पिछले Galaxy A52 5G की तरह 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है।
Galaxy A53 2.4GHz ओक्टा-कोर प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा। रूमर्स के मुताबिक, डिवाइस को एक्सिनोस 1200 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज मिलेगा। फोन एंडरोइड 12 OS (Android 12) के साथ One UI 4.x पर काम करेगा।
डिस्प्ले पर पंच-होल दिया जाएगा जिसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। रियर कैमरा सिस्टम में 64MP मुख्य कैमरा मिलेगा जिसे 12MP और 5MP कैमरा का साथ दिया जाएगा।
A53 को इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर का साथ दिया जाएगा। फोन को व्हाइट और ब्लू रंगों में पेश किया जाएगा। TENAA और FCC अथॉरिटीज़ ने स्मार्टफोन को अप्रूवल दे दिया है और जल्द ही इसे चीन व अन्य बाज़ारों में पेश किया जाएगा।