भारत में लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, पानी में चलाने पर भी नहीं होगा खराब

भारत में लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, पानी में चलाने पर भी नहीं होगा खराब
HIGHLIGHTS

Galaxy A52S 5G भारत में हुआ लॉन्च

जानें Galaxy A52S 5G की कीमत

न पानी, न धूल से खराब होगा नया Galaxy A52S 5G

Samsung Galaxy A52S 5G launched: Samsung (सैमसंग) ने अपनी A सीरीज़ के तहत Galaxy A52S 5G (गैलक्सी A52S 5G) को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन (smartphone) इंफिनिटी-O डिस्प्ले, OIS के साथ 64MP क्वाड कैमरा जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है जो पानी और धूल प्रतिरोधी IP 67 रेटिंग के साथ आता है। मतलब फोन को पानी में भी चलाया जा सकता है। साथ-ही धूल-मिट्टी में भी खराब नहीं होगा। फोन को शानदार ब्लैक, व्हाइट और वायलेट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। चलिए जानते हैं सैमसंग के इस खास फोन के बारे में…यह भी पढ़ें: Netflix और Prime video की छुट्टी करने आए Disney+ Hotstar के तीन ज़बरदस्त प्लान

galaxy a52s launched

स्मार्टफोन की कीमत (price) की बात करें तो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Rs 35990 है। बात करें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (cost) Rs 37,499 है। सैमसंग 5 जी 12 बैंड के समर्थन और ओएस अपग्रेड के तीन साल की गारंटी के साथ आया है। यह भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी वाला सबसे हल्का फोन कल होगा लॉन्च, रेडमी ने इस तरह की तारीफ

Samsung Galaxy A52s 5G Specs (सैमसंग गैलक्सी A52s 5G स्पेक्स)

Samsung Galaxy A52s 5G एंडरोइड 11 के साथ One UI 3 पर काम करेगा। फोन में 6.5 इंच की फुल HD+ Super AMOLED (सुपर एमोलेड) इंफिनिटी-O डिस्प्ले मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। फोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है जिसे 6GB रैम के साथ पेयर किया गया है। सैमसंग ने डिवाइस में रैम प्लस फीचर दिया है जिससे इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर के इनबिल्ट मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है और बेहतर मल्टीटास्किंग का अनुभव पा सकते हैं। यह भी पढ़ें: 2 सितम्बर को सेल पर आएगा बेहद सस्ता Samsung Galaxy M32 5G जानें टॉप 5 फीचर्स

galaxy a52s

Samsung Galaxy A52s 5G Camera (सैमसंग गैलक्सी A52s 5G कैमरा)

Galaxy A52s 5G (गैलक्सी A52s 5G) में क्वाड रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर है जो f/1.8 लेंस है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस है और तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है, आखिर में चौथा कैमरा 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। यह भी पढ़ें: Vi VS Airtel: केवल 79 रुपये वाले प्लान में कौन है विजेता, देखें दोनों प्लान्स की तुलना

सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.2 फ़िक्स्ड फोकस लेंस के साथ काम करता है। यह भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में डेली 4GB डेटा देकर Jio-Airtel को ललकार रहा Vi (Vodafone Idea), देखें प्लान (Plan)

Samsung Galaxy A52s (सैमसंग गैलक्सी A52s) में 4500mAh की बटैरी मिल रही है जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन का मेजरमेंट 159.9×75.1×8.4mm है और इसका वज़न 189 ग्राम है। यह भी पढ़ें: Airtel-Jio की छूट्टी कर सकता है आगामी iPhone 13? बिना इंटरनेट के भी करने देगा कॉल

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo