Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A51 का अपडेट चेंजलोग
अगर हम SamMobile की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो Samsung Galaxy A51 स्मार्टफोन को फर्मवेयर वर्जन A515FXXU5EUJ2 मिला है, जो इस फोन में अक्टूबर 2021 का एंड्रॉयड सिक्युरिटी पैच इंडिया, नेपाल, रूस, और श्रीलंका में लाया है। इसके अलावा इसी की तरह Galaxy A31 को भी एक सिक्युरिटी अपडेट मिला है, जो फर्मवेयर वर्जन A315GDXS1CUJ4 के तौर पर फोन्स में आया है। यह अपडेट इस फोन में Argentina, Brazil, Chile, Colombia, Dominican Republic, Ecuador, Guatemala, Mexico, Panama, Paraguay, Peru, और Uruguay में मिला है। इसे भी पढ़ें: Jio के 100 रुपये के अन्दर आने वाले सबसे शानदार प्लान्स, आप कौन सा प्लान कर रहे हैं इस्तेमाल?
Samsung Galaxy A51 स्पेक्स और फीचर
Samsung Galaxy A51 मोबाइल फोन में एक 6.5-इंच की Super AMOLED FHD+ Infinity O डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन को Exynos 9611 पर लॉन्च किया गया है, फोन में आपको 6GB रैम के साथ 128GB स्टॉरिज मिल रही है। इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इस फोन में आपको एक 4500mAh की बैटरी मिल रही है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग से लैस है। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं
Samsung Galaxy A31 के स्पेक्स और फीचर
Samsung Galaxy A31 फोन में एक 6.4-इंच की FHD+ Infinity U AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा इस फोन में आपको MediaTek helio P65 प्रोसेसर मिल रहा है, फोन में एक 6GB रैम के साथ 128GB स्टॉरिज भी है, इस स्टॉरिज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एक 5000mAh की बैटरी मिल रही है, जो 15W के फास्ट चार्जर से लैस है। यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!