Samsung Galaxy A5 (2016) और A7 (2016) को मिलने लगा नया अपडेट
By
Kulveer Sharma |
Updated on 07-Jul-2017
HIGHLIGHTS
यह जून महीने के सिक्यूरिटी अपडेट है जिसके जरिये इसने में मौजूद कुछ बग फिक्स होंगे.
Samsung Galaxy A5 (2016) और A7 (2016) को एक नया अपडेट मिलना शुरू हुआ है. इसका साइज़ 40MB है और फ़िलहाल यह अपडेट भारत में मौजूद Samsung Galaxy A5 (2016) और A7 (2016) यूनिट्स को मिलना शुरू हुआ है. यह जून महीने के सिक्यूरिटी अपडेट है जिसके जरिये इसने में मौजूद कुछ बग फिक्स होंगे.
Samsung Galaxy A5 2016 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 5.2-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. यह 1.6GHz Exynos 7580 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम से लैस है.
इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. इसमें 13MP का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 2900mAh की बैटरी दी गई है.
फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy A5-2017 (Black Sky, 32 GB) (3 GB RAM), 28,990 रूपये में खरीदें
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!