digit zero1 awards

सैमसंग गैलेक्सी A5, A7 (2017) भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 28,990 से शुरु

सैमसंग गैलेक्सी A5, A7 (2017) भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 28,990 से शुरु
HIGHLIGHTS

यह दोनों स्मार्टफ़ोन वाटर और डस्ट प्रूफ हैं और इसमें मेटल बॉडी भी मौजूद है.

भारत में सैमसंग गैलेक्सी A5 और सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. भारत में सैमसंग गैलेक्सी A5 की कीमत Rs. 28,990 रखी गई है, वहीँ  सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) की कीमत Rs. 33,490 है. यह स्मार्टफ़ोन ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे. यह दोनों स्मार्टफ़ोन वाटर और डस्ट प्रूफ हैं और इसमें मेटल बॉडी भी मौजूद है.

सैमसंग गैलेक्सी A5 (2017) (Samsung Galaxy A5 2017) के फीचर्स को देखें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले और 3000mAh की बैटरी मौजूद है. इसमें 1.9GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम भी दी गई है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश होगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

वहीँ अगर सैमसंग गैलेक्सी A7 (2017) (Samsung Galaxy A7 2017) के फीचर्स को देखें तो इसमें 5.7-इंच की फुल HD सुपर AMOLED 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास के साथ दी गई है. इसमें ऑक्टा-कोर 1.9 GHz Exynos 7880 प्रोसेसर और माली -T830MP3 GPU के साथ मौजूद है. यह 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज से स्टोरेज से लैस है. स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मौजूद है. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 3600mAh की बैटरी से लैस है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo