जल्द लॉन्च होने वाले सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन के बारे में सामने आया नया खुलासा

जल्द लॉन्च होने वाले सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन के बारे में सामने आया नया खुलासा
HIGHLIGHTS

सैमसंग अपने A सीरीज़ स्मार्टफोंस की ब्रांडिंग बदलने के लिए तैयार है. Galaxy A5 (2017) और A7 (2017) की जगह लेने वाले डिवाइसेज़ A5 (2018) और A7 (2018) नहीं कहलाएँगे.

सैमसंग का Galaxy A5 (2018) स्मार्टफोन Galaxy A8 (2018) नाम से बिकेगा. इसका मॉडल नंबर SM-A530 है जिसका मतलब  है कि यह डिवाइस A5 (2017) की लाइन में है जिसका मॉडल नंबर SM-A520 है. 

अभी तक सैमसंग के इस बदलाव करने की रणनीति के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा हो सकता है कि A सीरीज़ हैंडसेट फ्लैगशिप S लाइन के साथ नाम के अनुसार लेने में रहें, इसलिए आपके पास S8 और S8+ है वहीं मिड रेंज फोंस के लिए A8 और A8+ हैं.

दोनों स्मार्टफोंस A8 (2018) और A8+ (2018) इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ शिप किए जा सकते हैं, जो 18:9 के एस्पेक्ट रेश्यो वाली बड़ी स्क्रीन होगी और इसका रेज़ोल्यूशन 1,080 x 2,160 होगा. दोनों डिवाइसेज़ के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद होगा. A8 स्मार्टफोन एक्सिनोस 7885 SoC या स्नैपड्रैगन 660 पर काम कर सकता है जो 4GB रैम के साथ पेयर होगा. इसकी डिस्प्ले का साइज़ 5.5 इंच होगा. 

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo