Samsung Galaxy A5 2018 देखा गया 6GB रैम के साथ

Updated on 22-Aug-2017
HIGHLIGHTS

यह हैंडसेट एंड्राइड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

Samsung का एक नया स्मार्टफोन “SM-A5300” मॉडल नंबर के साथ GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर देखा गया है, जिसे Samsung Galaxy A5 2018 या Galaxy A5 Pro नाम दिया जा सकता है. इस लिस्ट में इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी दी गई है. यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy A5 2017 की जगह लेगा.   आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट

Samsung Galaxy A5 (2016) स्मार्टफोन का मॉडल नंबर “SM-A510x” था, वहीं Galaxy A5 (2017) का मॉडल नंबर “SM-A520x” था तो अब उम्मीद की जा रही है कि यह नया हैंडसेट जिसका मॉडल नंबर SM-A5300 है Galaxy A5 (2018) हो सकता है. 

GeekBench की लिस्ट में SM-A5300 को सिंगल कोर टेस्ट में 1591 पॉइंट्स मिले हैं और मल्टी-कोर टेस्ट में 5706 पॉइंट्स मिले हैं. Geekbench की लिस्ट के अनुसार, यह स्मार्टफोन 6GB रैम, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 1.84 GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है. 

अभी इस स्मार्टफोन की कीमत या उपलब्ध्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हम इस फ़ोन से सम्बंधित जानकारी आपके साथ शेयर करते रहेंगे.

हाल ही में, कंपनी ने  Samsung Galaxy A5 (2017) की कीमत में Rs 5000 तक की कटौती की है. Samsung Galaxy A5 (2017) में 5.2 इंच की फुल HD AMOLED 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आती है. यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर 1.9 GHz एक्सिनोस 7880 प्रोसेसर, माली- T830MP3 GPU, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमेलो पर चलता है. 

कैमरे के मामले में, इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल कर रियर कैमरा दिया गया है जो f/1.9, 27mm, ऑटोफोकस, LED फ़्लैश, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है वहीं, इसके फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा है जो f/1.9 और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ आता है. इस फ़ोन में 3000 mAh की बैटरी मौजूद है और यह फोन ब्लैक स्काई और गोल्ड सैंड कलर में उपलब्ध है. 

Samsung Galaxy A5 (2017) में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है और कनेक्टिविटी के लिए यह फोन Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v4.2, GPS, NFC, USB टाइप-C सपोर्ट करता है. इसका मेजरमेंट 146.1 x 71.4 x 7.9 mm और वज़न 157  ग्राम है. 

 आज Flipkart इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है भारी छूट

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :