Samsung Galaxy A (2018) का पहला लीक इस महीने की शुरुआत में देखा गया था. अब इस सीरीज़ के कई रेंडर्स ऑनलाइन देखे जा चुके हैं.
MySmartPrice में OnLeaks के सहयोग से Galaxy A5 (2018) और Galaxy A7 (2018) के 3D रेंडर्स पोस्ट किए हैं. दोनों डिवाइसेज़ में 5.5 इंच और 6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद होंगीं. इनके पिछले मॉडल्स में 5.2 इंच और 5.7 इंच की डिस्प्ले मौजूद थी. यह डिवाइसेज ऑलवेज़ ऑन डिस्प्ले फीचर भी सपोर्ट करेंगें.
Galaxy A5 (2018) and Galaxy A7 (2018) renders (Source: MySmartPrice)
माना जा रहा है कि कुछ बाज़ारों में Galaxy A5 (2018) और Galaxy A7 (2018) कंपनी के 10nm प्रोसेस पर आधारित एक्सिनोस 7885 चिपसेट से लैस होगा, वहीं कुछ बाज़ारों में स्नैपड्रैगन 660 से लैस होगा. ये फोंस डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आ सकते हैं. रेंडर से पता चलता है कि 2018 Galaxy A सीरीज़ के फोंस सैमसंग के पहले ऐसे फोंस होंगें जो फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएँगें. Galaxy Note 8 की तरह ये फोंस डुअल रियर कैमरा सेटअप ऑफ़र नहीं करेंगें लेकिन इनके बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा. 2017 मॉडल्स की तरह Galaxy A5 (2018) और Galaxy A7 (2018) IP68 वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट होंगें और यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलेंगें.
Samsung ने हाल ही में भारत में Galaxy A5 (2017) और Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोंस की कीमत में कटौती की है. कीमत की कटौती से अंदाज़ा लगया जा रहा है कि जल्द ही कंपनी Galaxy A सीरीज़ के नई जनरेशन के फोंस लॉन्च कर सकती है. रेंडर्स से पता चलता है कि कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट के फोंस को टारगेट करेगी.