यह स्मार्टफ़ोन गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर पर मॉडल नंबर सैमसंग SM-A525F के साथ लिस्ट है.
सैमसंग ने अभी हाल ही में अपनी साल 2017 की गैलेक्सी A सीरीज को पेश किया है. इस सीरीज के तहत सैमसंग ने गैलेक्सी A7 (2017), A5 (2017) और A3 (2017) को पेश किया है. यह सारे फोंस एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है. साथ ही यह फोंस वाटर रेसिस्टेंट भी है. हालाँकि अब गैलेक्सी A (2017) गीकबेंच बेंचमार्किंग वेबसाइट पर एंड्राइड नॉगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ नज़र आया है. इस साइट पर इसे सैमसंग SM-A525F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया है.
इस लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन को सिंगल कोर टेस्ट में 636 अंक मिलें हैं, वहीँ मल्टी-कोर टेस्ट में इसे 3218 अंक मिले हैं. इसके साथ ही इसमें 2GB की रैम और 1.60GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. यह एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
वैसे अगर गैलेक्सी A5 (2017) के अन्य फीचर्स को देखें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले और 3000mAh की बैटरी मौजूद है. इसमें 1.9GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम भी दी गई है. यह 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश होगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह 3600mAh की बैटरी से लैस है.