मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी A3 (2016), गैलेक्सी A5 (2016) और गैलेक्सी A7 (2016) को बाज़ार में पेश किया है. लॉन्च के समय कंपनी ने जानकारी दी थी कि दिसंबर माह में यह स्मार्टफोंस बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
आपको बता दें कि, कंपनी ने गैलेक्सी A5 (2016) और गैलेक्सी A7 (2016) की बिक्री चीन में शुरू कर दी है. दोनों ही स्मार्टफोंस को सैमसंग की चीन की आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. सैमसंग गैलेक्सी A5 (2016) और गैलेक्सी A7 (2016) की कीमत कम्रशः 2,398 चीनी युआन (करीब Rs. 25,000) और 2,699 चीनी युआन (करीब Rs. 28,000) है.
तीनों स्मार्टफोंस को मेटल-क्लैड से बनाया गया है और तीनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप के साथ ड्यूल-सिम सपोर्ट करते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी A7 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर जो 1.6Ghz की स्पीड देता है दिया गया है और इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13-MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और 5-MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके दोनों ही कैमरा में f/1.9 अपर्चर के लेंस के साथ आये हैं. स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में बहुत कुछ दिया है, स्मार्टफ़ोन में 3300mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.
अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी A5 स्मार्टफ़ोन की तो कुछ बदलावों को छोड़ कर इस स्मार्टफ़ोन में सभी कुछ गैलेक्सी A7 जैसे ही हैं. इसमें 5.2-इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 2GB की रैम और 2900mAh क्षमता की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है.
वहीँ अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी A3 स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4.7-इंच की HD 720×1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन की सुपर AMOLED डिस्प्ले, 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1.5GB रैम और 2300mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई हैं. इसके साथ ही बता दें कि यह बाकी के दोनों स्मार्टफोंस से ज्यादा कॉम्पैक्ट नज़र आता है.