हज़ारों रुपए सस्ता हुआ यह Samsung 5G फोन, इस जगह मिल रहा और भी सस्ता, पानी में भी चलता है चकाचक

Updated on 01-Apr-2024
HIGHLIGHTS

Samsung ने अपने Galaxy A34 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है।

अब इस फोन को सीधे 3500 रुपए का नया प्राइस कट मिला है।

सैमसंग के इस फोन में 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 1080 x 2400 पिक्सल के क्रिस्प रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है।

सैमसंग ने पिछले महीने भारत में अपना लेटेस्ट Galaxy A35 5G लॉन्च किया था। इसके लॉन्च के कई दिनों बाद कंपनी ने अपने पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A34 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। पिछले साल मार्च में लॉन्च हुए इस हैंडसेट को इसका तीसरा प्राइस कट मिला है। पहली कटौती के बाद यह 28,999 रुपए में उपलब्ध था और दूसरे प्राइस ड्रॉप के बाद यह 27,999 रुपए में मिल रहा था।

Samsung Galaxy A34 5G New Price

अब तक यह सैमसंग फोन 27,999 रुपए में लिस्टेड था, लेकिन अब इस फोन को सीधे 3500 रुपए का नया प्राइस कट मिला है। इसका मतलब है कि अब ग्राहक इस डिवाइस को 24,499 रुपए में खरीद सकते हैं। हालांकि, वर्तमान में अमेज़न पर इसका 6GB + 128GB वर्जन बिना किसी ऑफर के मात्र 22,999 रुपए में मिल रहा है और 8GB + 128GB वेरिएन्ट 22,189 रुपए में लिस्टेड है। यह स्मार्टफोन लाइट ग्रीन, सिल्वर और लाइट वाइलेट कलर ऑप्शंस में आता है।

Samsung Galaxy A34 5G Price Cut

Galaxy A34 5G Specifications

सैमसंग के इस फोन में 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 1080 x 2400 पिक्सल के क्रिस्प रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर लगा हुआ है जिसे स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। साथ ही यह 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए और भी बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस को IP68 रेटिंग मिली हुई है जो इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है।

डिवाइस को पॉवर देने वाली एक 5000mAh बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Galaxy A34 एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में अनेक गुणों वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 5MP मैक्रो कैमरा शामिल है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा मिलता है।

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :