मीडियाटेक के इस चिपसेट के साथ आने वाला है Samsung Galaxy A34 5G, देखें डीटेल
Google Play कंसोल लिस्टिंग पर नजर आया Samsung Galaxy A34 5G
मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 SoC से लैस है Galaxy A34 5G
Galaxy A34 5G पर मिलने वाले हैं ये स्पेक्स
आगामी Samsung Galaxy A34 5G मिड-रेंज स्मार्टफोन इंटरनेट पर चर्चा में है। इसके लॉन्च से पहले, 91mobiles पर, सैमसंग गैलेक्सी A34 5G की Google Play कंसोल लिस्टिंग की जानकारी मिली है। लिस्टिंग हमें कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता के आने वाले स्मार्टफोन के हार्डवेयर स्पेक्स और डिज़ाइन रेंडर पर एक नज़र डालती है।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
Samsung Galaxy A34 5G गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग
Samsung Galaxy A34 5G हार्डवेयर शीट से पता चलता है कि सैमसंग गैलेक्सी A34 5G मीडियाटेक चिपसेट का उपयोग करता है जो मॉडल नंबर MT6877V/TTZA के साथ आता है, जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 SoC से लैस है। CPU 2.5GHz पर क्लॉक किए गए दो परफॉर्मेंस कोर और 2Ghz पर क्लॉक किए गए छह एफिशिएंसी कोर पर चलता है। इस ऑक्टा-कोर CPU को Arm Mali-G68 MC4 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह एडिशन 6GB रैम पर चल रहा है।
इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान
डिज़ाइन की बात करें तो, सैमसंग गैलेक्सी A34 5G कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता के सैमसंग गैलेक्सी S23 5G फ्लैगशिप स्मार्टफोन से प्रेरित अपने प्रीमियम डिज़ाइन प्रभावित है। गैलेक्सी ए34 5जी के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा हाउसिंग के चारों ओर एक्सेंट मैटेलिक रिंग्स के साथ फ्रॉस्टेड ग्लास बैक मिलेगा। फ्रंट पर मिनिमल बेजल्स के साथ फुलस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दायें किनारे पर मौजूद हैं। फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के टॉप सेंटर में एक नॉच में मौजूद है। जबकि डिस्प्ले साइज़ की पुष्टि नहीं हुई है, Google Play कंसोल लिस्टिंग से पता चलता है कि गैलेक्सी A34 5G में 1080 X 2340 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 450ppi के साथ FHD+ डिस्प्ले मिलेगी।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला