Samsung Galaxy A34 5G के टॉप 5 स्पेक्स हुए लीक, इंटरनेट पर मचा हंगामा
Samsung Galaxy A34 5G के इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है
फोन के टॉप 5 फीचर्स हाल ही में हुए लीक
डिस्प्ले से लेकर बैटरी तक सभी स्पेक्स सामने आ चुके हैं
Samsung Galaxy A34 5G फरवरी 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है और इसके लीक्स इंटरनेट पर पहले ही सामने आने शुरू हो चुके हैं। जाने-माने टिप्सटर Yogesh Brar ने Samsung Galaxy A34 5G के अनुमानित फीचर्स शेयर किए हैं। हालांकि, सैमसंग ने अभी तक किसी भी फीचर की पुष्टि नहीं की है।
Samsung Galaxy A34 5G
– 6.6" FHD+ sAMOLED, 120Hz
– MediaTek Dimensity 900 SoC
– 6/8GB RAM
– 128/256GB storage
– Rear Cam: 48MP (OIS) + 8MP (UW) + 5MP (macro)
– Front Cam: 13MP
– Android 13, OneUI
– WiFi6
– IP67 rating
– 5,000mAh battery, 25W charging— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) February 13, 2023
Samsung Galaxy A34 5G के टॉप 5 लीक्ड फीचर्स:
1. DISPLAY
Samsung Galaxy A34 5G में एक 6.6-इंच की FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले होने की अफवाह है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
यह भी पढ़ें: पहली सेल में ताबड़तोड़ डिस्काउंट पर उपलब्ध हुआ POCO X5 Pro, 2000 रुपये का सीधा ऑफ
2. PROCESSOR
फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है जिसे 6/8GB रैम और 128/256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।
मीडियाटेक डायमेंसिटी 900, 2.4GHz मैक्स क्लॉक स्पीड तक के 2x आर्म कोर्टेक्स-A78 प्राइम कोर्स के साथ आता है। इसमें LPDDR5 मेमोरी और UFS 3.1 स्टोरेज है। यह चिपसेट आर्म माली-G68 GPU और थर्ड-जेन मीडियाटेक APU से लैस है।
3. SOFTWARE
यह फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित सैमसंग के One UI 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल सकता है।
OneUI 5 सैमसंग के फोंस की सॉफ्टवेयर स्किन है। इसे सिक्योरिटी, कस्टमाइजेशन और जेस्चर्स आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। OneUI 5 ये फीचर्स ऑफर करता है; बिक्सबी टेक्स्ट कॉल, लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन, विजेट चेंज, न्यू वॉलपेपर, कॉल बैकग्राउंड कस्टमाइजेशंस, कलर थीम्स, लैब्स में नए मल्टीटास्किंग जेस्चर्स, OCR और कॉन्टेक्सचुअल एक्शंस।
यह भी पढ़ें: धूम मचाने आ रहा OnePlus का धांसू फोन, सस्ते में मिलेगा 50MP कैमरा और सुपरफास्ट चार्जिंग
4. CAMERA
Samsung Galaxy A34 5G एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ रोल आउट होने की उम्मीद है जिसमें एक 48MP का प्राइमरी कैमरा और इसके साथ एक 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और क्लोज अप शॉट्स के लिए एक 5MP मैक्रो लेंस शामिल होगा। फोन के फ्रंट पर 13MP सेल्फी शूटर होने की संभावना है।
5. BATTERY
Samsung Galaxy A34 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5000mAh की बैटरी होने की संभावना है।
Yogesh Brar ने Samsung Galaxy A34 5G पर WiFi 6 और IP67 रेटिंग के बारे में भी ट्वीट किया है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च के कुछ दिन बाद ही सस्ता हुआ Oppo का ये फोन, देखें किस कीमत में मिल रहा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile