Samsung ने Galaxy A-सीरीज के एक स्मार्टफोन Galaxy A34 5G की कीमत को घटा दिया है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 8GB+ 128GB और 8GB+ 256GB मेमोरी कन्फ़िगरेशन्स में आता है।
यह डिवाइस लाइट ग्रीन, ब्लैक, सिल्वर और लाइट वॉइलेट कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
अगर आप Samsung का एक मिड-रेंज स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह बिल्कुल सही समय है। कम्पनी ने Galaxy A-सीरीज के एक स्मार्टफोन Galaxy A34 5G की कीमत को घटा दिया है। यह हैंडसेट इस साल मार्च में लॉन्च हुआ था और यह दो वेरिएन्ट्स में आता है। दोनों ही वेरिएन्ट्स की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की गई है।
Samsung Galaxy A34 5G की नई कीमत और ऑफर्स
सैमसंग का यह स्मार्टफोन 8GB+ 128GB और 8GB+ 256GB मेमोरी कन्फ़िगरेशन्स में आता है जिनकी कीमत क्रमश: 30,999 रुपए और 32,999 रुपए है। अब 2000 रुपए की छूट के बाद ग्राहक 128GB वेरिएन्ट को 28,999 रुपए में और 256GB वर्जन को 30,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
यह डिवाइस लाइट ग्रीन, ब्लैक, सिल्वर और लाइट वॉइलेट कलर ऑप्शन्स में आता है। सैमसंग इस फोन पर एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 1500 रुपए का इन्स्टेन्ट बैंक डिस्काउंट भी पेश कर रही है। नई कीमत को कम्पनी के आधिकारिक ई-स्टोर पर देखा जा सकता है।
Samsung Galaxy A34 के स्पेसिफिकेशन्स
Galaxy A34 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 प्रोसेसर से लैस है और इसे 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। इसमें एक 6.6-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 1080×2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है।
यह डिवाइस एक वॉटर-रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ आता है और 5000mAh की बैटरी पर चलता है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सुपोर्ट करती है। यह हैंडसेट एंड्रॉइड 13 OS पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 5MP मैक्रो कैमरा शामिल है। साथ ही फ्रन्ट पर 13MP सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।