Samsung जल्द ला रहा है Galaxy A34 5G का 6GB रैम वेरिएंट, क्या कीमत है आपके बजट में?

Samsung जल्द ला रहा है Galaxy A34 5G का 6GB रैम वेरिएंट, क्या कीमत है आपके बजट में?
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A34 5G 8GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हो चुका है

देश में Samsung Galaxy A34 5G की कीमत Rs 30,999 से शुरू होती है

कंपनी जल्द ही इस फोन के 6GB रैम वेरिएंट को और भी किफायती कीमत पर लॉन्च कर सकती है

भारत में Samsung Galaxy A34 5G को 8जीबी रैम के साथ लॉन्च करने के बाद, कंपनी अब इस डिवाइस का 6जीबी रैम वेरिएंट पेश करने की योजना बना रही है। इस समय यह स्मार्टफोन 8GB+128GB और 8GB+256GB के दो स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है। 91mobiles Hindi ने जानकारी दी है कि सैमसंग जल्द ही देश में Samsung Galaxy A34 5G के 6जीबी रैम वेरिएंट का अनावरण करने की प्लानिंग कर रहा है। इस वेरिएंट की कीमत का भी खुलासा कर दिया गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं। 

इसे भी देखें: 30 मार्च को भारत में एंट्री लेगा इस साल की सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला Redmi फोन, देखें पूरा डिज़ाइन और स्पेक्स

Samsung Galaxy A34 5G के 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 

Samsung Galaxy A34 5G के अपकमिंग 6जीबी रैम वेरिएंट की कीमत भारत में Rs 28,999 रखी जाएगी। हालांकि, कुछ ऑफर्स जैसे Rs 3,000 का बैंक डिस्काउंट और Rs 1,000 का सैमसंग  शॉप ऐप वेलकम वाउचर का लाभ उठाने के बाद इस वेरिएंट की प्रभावी कीमत Rs 24,999 हो जाएगी।

इसी बीच, यह स्मार्टफोन शुरुआत में 8GB+128GB और 8GB+256GB के दो वेरिएंट्स में क्रमश: Rs 30,999 और Rs 32,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। 

Samsung Galaxy A34 5G 6GB RAM variant

इसे भी देखें: स्कैमर ने पूरे भारत में गूगल पर होटल लिस्टिंग को निशाना बनाया

Samsung Galaxy A34 5G स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy A34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक 6.6-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर करता है। यह स्क्रीन विजन बूस्टर फीचर्स से लैस है। हैंडसेट में फोटोग्राफी के लिए, एक ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट दिया गया है, जिसमें एक 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और एक एक 5MP मैक्रो लेंस शामिल है। डिवाइस में एक 13MP का फ्रन्ट-फेसिंग कैमरा मिलता है।  

स्मार्टफोन में 2.6GHz क्लॉक स्पीड के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 ऑक्टा-कोर चिपसेट है और यह एंड्रॉइड 13 पर चलता है जो OneUI 5.1 के साथ काम करता है। Galaxy A34 5G में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एक 5,000mAh की बैटरी, IP67 रेटिंग और सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

इसे भी देखें: Amazon Convertible Fest: भारी छूट के साथ मिल रहे हैं Samsung, LG, Whirlpool जैसे ब्रांडेड AC, देखें लिस्ट

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo