Samsung Galaxy A33 5G की भारतीय कीमत आई सामने, देखें कीमत, स्पेक्स की जानकारी

Updated on 07-Apr-2022
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A33 5G की भारतीय कीमत आई सामने

8GB रैम से लैस है Samsung Galaxy A33 5G

Galaxy A33 5G की कीमत है Rs 28,499

सैमसंग गैलेक्सी A33 5G (Samsung Galaxy A33 5G) को पिछले हफ्ते ही Samsung Galaxy A73 5G के साथ भारत में पेश किया गया था। हालांकि, टेक जायंट ने भारत में Galaxy A33 की कीमत का खुलासा नहीं किया है। अब कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत (smartphone price) की जानकारी का खुलासा कर दिया है।

फोन चार रंगों में आया है। स्पेक्स की बात करें तो सैमसंग का फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है और फोन एक्सिनोस 1280 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें: इस दिन बजेगी रणबीर और आलिया की शादी की शहनाई, जानें कहां होने जा रही है रॉयल वैडिंग

Samsung Galaxy A33 5G

सैमसंग गैलेक्सी A33 5G (Galaxy A33 5G) को दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+128GB में आया है। 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 28,499 रखी गई है। हालांकि, 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत Rs 29,999 रखी गई है।

इसके अलावा, सैमसंग (Samsung) एसबीआई (SBI) क्रेडिट कार्ड EMI से पेमेंट करने पर Rs 1500 का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। डिवाइस को ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। आप Galaxy A33 5G को सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy A33 5G को Awesome Black, Awesome Blue, Awesome Peach और Awesome White रंगों में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A33 5G ओक्टा-कोर एक्सिनोस 1280 SoC द्वारा संचालित है और फोन एंडरोइड 12 (Android 12) के साथ One UI 4.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio VS Airtel VS Vi के 2GB डेटा के साथ आने वाले सबसे सस्ते प्लांस, ये है खासियत

जहां तक कैमरा की बात है, Galaxy A33 5G को क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड शूटर, 5MP मैक्रो सेन्सर व 2MP डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी मिल रही है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस स्टीरियो स्पीकर के साथ आया है और इसे सपोर्टेड चार्जर का साथ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नई लाइव इमेज के ज़रिए सामने आया Galaxy M13 5G का डिज़ाइन

मिड-रेंज स्मार्टफोन टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :