Samsung Galaxy A32 के नए 8GB रैम वैरिएन्ट को देश में की Online और ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स के माध्यम से उपलब्ध करा दिया गया है, इसका मतलब है कि आप इसे खरीद सकते हैं। Samsung Galaxy A32 को एक खास फीचर यानि RAM Plus फीचर के साथ लॉन्च किया गया है, फोन के हेवी इस्तेमाल के दौरान परफॉरमेंस को बढ़ाने में मदद करता है।
यह भी पढ़ें: अपने iOS Netflix Subscription को अब डायरेक्ट ऐप से किया जा सकता है Renew: देखें कैसे
GALAXY A32 में आपको एक 8GB रैम के साथ 128GB स्टॉरिज मिल रही है, इसके अलावा इस फोन को मात्र 23,499 की कीमत में इंडिया में कहीं भी खरीदा जा सकता है। फोन को इंडिया में Awesome Violet, Awesome Blue, and Awesome Black रंगों वाले ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp का डेस्कटॉप App अब इन कामों की देगा इजाज़त, एक क्लिक से हो जाएंगे ये काम
Samsung Galaxy A32 स्मार्टफोन में आपको मीडियाटेक प्रोसेसर मिल रहा है, यह एक Helio G80 प्रोसेसर है, जो 5G क्षमता से लैस है। इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो लगभग एक दिन तक पूरी तरह से काम करने में सक्षम हैं। इतना ही नहीं इस बैटरी के साथ आपको एक 15W का फास्ट चार्जर मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: PUBG: New State ने Google Play Store पर बनाया बड़ा रिकार्ड, लोगों पर छा रहा है इसका खुमार
कैमरा आदि की बात करें तो आपको बात देते है कि फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 64MP का मेन कैमरा मिल रहा है, इतना ही नहीं फोन में आपको एक 5MP का मैक्रो लेंस भी मिल रहा है, इसके साथ ही फोन में आपको एक 5MP का डेप्थ सेन्सर और एक 8MP का ultra-वाइड लेंस भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Redmi Note 11T 5G इंडिया के बाजार में 30 नवंबर को देगा दस्तक, Samsung-Realme के फोन्स से होगा मुकाबला
Samsung Galaxy A32 फोन में आपको एक Super AMOLED Infinity U 6.4-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। Samsung Galaxy A32 को देश में सैमसंग की आधिकारिक वेबसाईट के अलावा ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स और अन्य कई online शॉपिंग पोर्टल्स से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio का तगड़ा ऑफ़र: केवल 299 रुपये में मिलेगा 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान, देखें क्या करना होगा