Samsung Galaxy A3 (2016) को मिला एंड्राइड नूगा का अपडेट

Samsung Galaxy A3 (2016) को मिला एंड्राइड नूगा का अपडेट
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A3 (2016) स्मार्टफ़ोन पिछले साल एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ था.

Samsung Galaxy A3 2016 के लिए कंपनी ने एंड्राइड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी कर दिया है. कंपनी ने अपने इस फ़ोन को पिछले साल एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया था. नूगा के इसे अपडेट का वर्जन A310FXXU3CQE6 है. इस नए अपडेट का साइज़ 1GB है.

इस नए अपडेट के जरिये इस फ़ोन को कई नए फीचर भी मिलेगा, जैसे- स्प्लिट-स्क्रीन मल्टीटास्किंग, ज्यादा बढ़िया गूगल कीबोर्ड आदि. अभी कुछ समय पहले ही इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड नूगा के साथ GFXBench और GeekBench बेंचमार्किंग वेबसाइट पर भी देखा गया था.  

Samsung Galaxy A3 2016 में मौजूद फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 4.7-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले मौजूद हिया. यह 1.5GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर 1.5GB रैम के साथ दिया गया है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसके अलावा इसमें 2300mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस हैं. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo