बड़े अपग्रेड्स लेकर जल्द आ रहा Samsung का नया मिड-रेंजर, देखें फर्स्ट लुक
सैमसंग ने पिछले साल दिसंबर में अपने Galaxy A25 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, तो ऐसे में हम तेजी उस घड़ी के नजदीक जाते जा रहे हैं जब इसके उत्तराधिकारी को पेश किया जाना चाहिए। अब तक तो ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन हाल ही में हमें अपकमिंग Samsung Galaxy A26 के पहले लीक्ड रेंडर मिल गए हैं जो इस स्मार्टफोन को पूरी तरह से दिखाते हैं।
Galaxy A26 के लीक्ड रेंडर
लीक के अनुसार, इस फोन का साइज़ 164 x 77.5 x 7.7 mm (कैमरा बम्प को जोड़ें तो 9.7mm) है। यह इसे पिछले फोन से ज्यादा लंबा, चौड़ा और पतला बनाता है, जो काफी दिलचस्प है। इस बात का एक मजबूत संकेत है कि अपकमिंग फोन की स्क्रीन A25 में इस्तेमाल किए गए 6.5-इंच पैनल से बड़ी होगी। GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, इन रेंडर्स के स्रोत का अंदाजा है कि इसकी स्क्रीन लगभग 6.64-इंच की होगी।
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! मुकेश अंबानी ने लॉन्च कर दिया JioStar, ₹59 से प्लान शुरू, जानें डिटेल्स
Hey #FutureSquad! Here comes your very first look at the #Samsung #GalaxyA26 (360° video + gorgeous 5K renders + dimensions)! 😏
— Steve H.McFly (@OnLeaks) November 14, 2024
On behalf of @Androidheadline 👉🏻 https://t.co/5aeKJuYJdp pic.twitter.com/xXnj59lOgV
एक बेंचमार्क के अनुसार, Galaxy A26 स्मार्टफोन A25 की तरह सैमसंग के एक्सिनोस 1280 SoC से लैस हो सकता है। इस चिपसेट को 6GB रैम के एक वर्जन (हालांकि A25 की तरह बेशक अधिक विकल्प भी पेश किए जाएंगे) के साथ पेयर किया जा सकता है। Galaxy A26 पहले दिन से ही एंड्रॉइड 15 ऑनबोर्ड के साथ लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत पिछली जनरेशन A25 से काफी हद तक मिलती-जुलती हो सकती है।
जैसा कि आप रेंडर इमेजेस में देख ही सकते हैं, फोन में एक फ्लैट डिस्प्ले है जिसमें विंटेज जैसा दिखने वाला एक वॉटरड्रॉप नॉच और चंकी बॉटम बेजल हैं। फोन के बैक पर तीन कैमरे हैं और तीनों को एक ही आइलैंड में रखा गया है, यानि इस बार अलग-अलग सर्कल नहीं हैं।
हैंडसेट के किनारे भी फ्लैट हैं, क्योंकि 2024 में तो ये हैं ही, लेकिन दाईं ओर सैमसंग का की आइलैंड भी है, जो पॉवर और वॉल्यूम बटन्स के लिए फ्लैट फ्रेम से उभरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Netflix-Prime के लिए मुसीबत बनकर आया JioStar? प्लांस मात्र 59 रुपए से शुरू
Galaxy A26 की कीमत
अपकमिंग फोन की कीमत के बारे में अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन स्पेसिफिकेशन्स को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह पिछली जनरेशन की तरह 30000 रुपए के प्राइस रेंज में आ सकता है। Galaxy A25 की शुरुआती कीमत इस समय फ्लिपकार्ट पर 24,699 रुपए है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile