पिछले कुछ समय से Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन को लेकर अफवाहें आ रही हैं। अब सैमसंग की भारतीय वेबसाइट पर इस डिवाइस का सपोर्ट पेज लाइव हो गया है जो इसके जल्द भारतीय लॉन्च का संकेत देता है।
Galaxy A25 5G स्मार्टफोन का सपोर्ट पेज मॉडल नंबर SM-A256E/DSN के साथ 91mobiles द्वारा देखा गया था। यह मॉडल नंबर उस यूनिट से अलग है जिसे हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन पर देखा गया था, इससे संभावित तौर पर यह मिलता है कि अलग अलग बाजारों के लिए कई अलग वेरिएंट्स बनाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Attention! iPhone 15 Pro Max के नाम पर व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी, बॉक्स खोलते ही उड़ गए होश! जानें पूरा माजरा
अब तक सामने आए लीक्स के मुताबिक अपकमिंग Galaxy A25 5G स्मार्टफोन के बैक पैनल पर तीन वर्टिकली अलाइन्ड कैमरा रिंग्स और फ्रन्ट पर एक Infinity-U डिस्प्ले दी जा सकती है। यह डिवाइस संभावित तौर पर 6.44-इंच FHD+ AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा। यह एक इन-हाउस-मेड Exynos 1280 5G चिपसेट से लैस हो सकता है।
इसके अलावा यह स्मार्टफोन मॉडल 8GB रैम के साथ आने की उम्मीद है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 25W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही इस हैंडसेट में USB-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी शामिल होने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग डिवाइस के बैक पर 50MP मेन कैमरा और फ्रन्ट पर 13MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Honor 100 Series की लॉन्च डेट कन्फर्म, इस दिन आ रहे दो Amazing फोन्स, देखें इनका Unique Design
इसके अलावा Galaxy A25 एंड्रॉइड 14 पर आधारित OneUI 6 स्किन के साथ आने की उम्मीद है। हाल ही में लीक हुए रेंडर में इस फोन को चार कलर ऑप्शंस ब्लू, ब्लू-ग्रे, लाइम ग्रीन और ब्लैक में देखा गया था।
हालांकि, सैमसंग की ओर से आधिकारिक जानकारी आना अभी बाकी है, इसलिए तब तक इन स्पेसिफिकेशन्स को पूरी तरह से सही न मानें।