Samsung की वेबसाइट पर नजर आया Galaxy A24, देखें डिटेल्स

Samsung की वेबसाइट पर नजर आया Galaxy A24, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A24 के इन फीचर्स की पुष्टि हुई

Samsung Galaxy A24 में ट्रिपल कैमरा मिलेगा

Galaxy A24 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा जिसक फ्रीक्वेंसी 2.2GHz होगी

Samsung Galaxy A24 कुछ समय से लीक्स और अफवाहों में बना हुआ है। Samsung Vietnam ने अपनी वेबसाइट पर Galaxy A24 के खास स्पेक्स का खुलासा किया था। 

Samsung Galaxy A24 के इन फीचर्स की पुष्टि हुई 

galaxy a24

1. Samsung ने 6.5 इंच की sAMOLED डिस्प्ले का खुलासा किया है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आएगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स होगी। डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप नौच दिया जाएगा। 

2. फोन के फ्रन्ट पर 13MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पर 50MP+ 5MP+ 2MP का ट्रिपल कैमरा मिलेगा। प्राइमरी कैमरा को OIS सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 

3. Galaxy A24 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा जिसक फ्रीक्वेंसी 2.2GHz होगी। हालांकि, इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह मीडियाटेक हीलियो G99 चिप हो सकता है। डिवाइस में 6/8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिल सकता है। स्टॉरिज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया सकता है।

Samsung Galaxy A24

4. A24 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। 

5. Samsung Galaxy A24 के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में USB-C 2.0, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल-बैंड WiFi ac, ब्लूटूथ 5.3, NFC और ड्यूल SIM 4G VoLTE शामिल होगा। 

स्पेक्स पेज से एंड्रॉइड 13 की पुष्टि हुई है। डिवाइस में One UI 5.1 मिलेगा। अभी फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी सामने नहीं आई है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo