Samsung Galaxy A24 4G को मिला ब्लूटूथ SIG और TUV सर्टिफिकेशन, जल्द होगा लॉन्च
Galaxy A24 4G को ब्लूटूथ SIG और TUV सर्टिफिकेशन मिल गया है
जल्द लॉन्च होगा Galaxy A24 4G
मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस होगा Galaxy A24 4G
Samsung अपनी A-series के तहत एक 4G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A24 4G लाने की तैयारी कर रहा है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में डिवाइस का डिजाइन, कीमत और स्पेक्स आदि सामने आए थे। लेटेस्ट रिपोर्ट से पता चला है कि Galaxy A24 4G को ब्लूटूथ SIG और TUV सर्टिफिकेशन मिल गया है जिससे इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा जाता है।
इसे भी देखें: 18 अप्रैल को लॉन्च होगा Xiaomi 13 Ultra, देखें 5 फीचर्स जो खींचेंगे सबका ध्यान
Samsung Galaxy A24 4G के लिए ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन से पता चला है कि डिवाइस को ब्लूटूथ v5.3 मिलेगा। इसी बीच, TUV सर्टिफिकेशन से खुलासा हुआ है कि डिवाइस को 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। अभी तक Galaxy A24 4G के स्पेक्स सामने नहीं आए हैं। चलिए देखते हैं डिवाइस के रुमर्ड स्पेक्स:
Samsung Galaxy A24 4G स्पेसिफिकेशंस
Samsung Galaxy A24 4G को जल्द लॉन्च किया जाएगा और डिवाइस में 6.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी और इसे फुल HD+ रेज़ोल्यूशन दिया जाएगा। डिस्प्ले 1080 x 2408 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगी। कहा जा रहा है कि डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस होगा और इसे एंड्रॉइड 13 OS पर काम करेगा। डिवाइस में 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिलेगा जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
इसे भी देखें: iPhone 13 पर मिल रही है Rs 10,901 की सीधी छूट, एक्सचेंज के बाद मिलेगा 32 हजार से भी कम में
स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेन्सर शामिल होगा। सेल्फी के लिए 13MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।