Samsung Galaxy A24 4G नए रेंडर में हुआ लीक, बडी बैटरी, 50एमपी कैमरा के साथ लेगा एंट्री
Galaxy A24 4G के नए कलरफुल रेन्डर हुए लीक
फोन को ब्लैक, सिल्वर, रेड-बरगंडी और लेमन ग्रीन कलर में देखा जा सकता है
स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा Galaxy A24 4G
सैमसंग ने अपने नए मिड-रेंज हैंडसेट के रूप में Galaxy A34 और A54 को लॉन्च कर दिया है। दोनों फोन फ्लैगशिप S23 सीरीज़ के नीचे आते हैं। कंपनी एक और Aसीरीज हैंडसेट पर काम कर रही है। डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा जा चुका है। हैंडसेट को Galaxy A24 कहा जा रहा है और अब एक रिपोर्ट में कुछ कलरफुल रेंडर के साथ इसके स्पेसिफिकेशन भी साझा किए गए हैं।
इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक
इजराइली पब्लिकेशन Gadgety ने Galaxy A24 4G के रेंडर्स साझा किए हैं। फोन को ब्लैक, सिल्वर, रेड-बरगंडी और लेमन ग्रीन कलर में देखा जा सकता है। डिवाइस का डिजाइन नए लॉन्च हुए Galaxy A34 से कुछ ज्यादा अलग नहीं है। इसके बैक पर तीन कैमरा रिंग्स हैं और फ्रन्ट पर एक फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन के चारों ओर मोटे बेज़ेलस हैं और इसे वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है। स्मार्टफोन की मोटाई 8.3mm और वज़न 195 ग्राम है।
Galaxy A24 स्पेक्स
रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A24 में 6.5 इंच की सुपर AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 1,000 निट्स होगी। यह विजन बूस्टर टेक्नॉलोजी के साथ आएगी, जिसके बारे में दावा है कि यह स्क्रीन को ब्राइट बनाने के साथ ही बेहतर कलर ऐक्यूरसी भी बनाए रखती है। हैंडसेट स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया जाएगा।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च
यह माइक्रो SD स्लॉट के साथ आएगा जिससे स्टॉरिज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। हैंडसेट में 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा जो अब सैमसंग फोंस में बहुत कमी से देखा जाता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो शायद 25W चार्जिंग सपोर्ट करे।
कैमरा की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर के साथ) मिलेगा जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन) के साथ आएगा और इसे 5 मेगापिक्सल वाइड-एंगल (f/2.2 अपर्चर के साथ) व 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस (f/2.4 अपर्चर के साथ) का साथ दिया जाएगा। फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिसका अपर्चर f/2.0 होगा।
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला