Samsung का 5G फोन जल्द होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 695 SoC और 4GB रैम से होगा लैस

Samsung का 5G फोन जल्द होगा लॉन्च, स्नैपड्रैगन 695 SoC और 4GB रैम से होगा लैस
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A23 5G जल्द होगा लॉन्च

4 जी और 5 जी दो मॉडल में आएगा Samsung Galaxy A23 5G

स्नैपड्रैगन 695 SoC और 4GB रैम से लैस होगा Samsung Galaxy A23 5G

Samsung Galaxy A23 5G करीब छह महीनों से खबरों में है और अब डिवाइस को 4 जी और 5 जी दोनों वेरिएंट में लॉन्च की खबरें आ रही हैं। Samsung Galaxy A23 4G को गीकबेन्च पर स्नैपड्रैगन 680 SoC, 4GB रैम और एंड्रॉयड 12 OS के साथ देखा गया था। इस साल की शुरुआत में Galaxy A सीरीज और M सीरीज फोंस को EMVCO सर्टफकैशन पर देखा गया था जिसमें Galaxy A23 भी शामिल था। 

यह भी पढ़ें: OPPO Reno 8 series लॉन्च डेट: भारत में जल्द दस्तक देगी नई सीरीज

Samsung Galaxy A23 5G को गीकबेन्च डाटाबेस पर देखा गया है जिससे कुछ खास सपेक्स और फीचर की जानकारी पता चली है। 

Samsung Galaxy A23 5G को SM-A236U मॉडल नंबर के सात गीकबेंच पर देखा गया था। आगामी हैंडसेट ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित होगा। चिपसेट को एड्रेनो 619 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह स्नैपड्रैगन 695 SoC होगा जो कि 5 जी क्षमताओं के साथ आने वाला चिपसेट है। 

samsung galaxy a23 5g details

इसके अलावा, लिस्टिंग से पता चला है कि फोन 4GB रैम के साथ आएगा। हालांकि, अब अधिक रैम और स्टॉरिज की उम्मीद भी कर सकते हैं। डिवाइस एंड्रॉयड 12 के साथ आए OneUI 4.1 स्किन पर काम करेगा। मॉडल नंबर के आधार पर कह सकते हैं कि यह US स्पेसिफिक वेरिएंट होगा। 

बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो फोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 674 और मल्टी-कोर टेस्ट में 2019 स्कोर मिल है जो एक बजट 5 जी फोन के लिए डीसेन्ट स्कोर है। 

यह भी पढ़ें: Netflix चला नई राह पर: जल्द लॉन्च करेगा ऐड-सपोर्ट करने वाले सब्स्क्रिप्शन प्लान

Galaxy A23 4G वेरिएंट को गीकबेंच पर कवालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ देखा गया था और साथ ही एंड्रॉयड 12 OS, और 4GB रैम की भी पुष्टि हुई थी। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन 50MP के मुख्य कैमरा के साथ आएगा और फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo