digit zero1 awards

Samsung के आगामी 5G फोन की भारतीय कीमत आई सामने, जानें कैसा होगा फोन का डिज़ाइन

Samsung के आगामी 5G फोन की भारतीय कीमत आई सामने, जानें कैसा होगा फोन का डिज़ाइन
HIGHLIGHTS

Galaxy A23 5G को 31 मार्च को किया जाएगा पेश

Rs 21,990 होगी Galaxy A23 5G की कीमत

5000mAh की बैटरी से लैस होगा Galaxy A23 5G

सैमसंग (Samsung) अपने Galaxy A23 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। फोन के भारतीय लॉन्च से पहले डिवाइस के रेंडर्स, कीमत और लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी सामने आई है। डिवाइस के बारे में कहा जा रहा है कि इसे अगले महीने 31 मार्च को पेश करेगा और इसकी कीमत Rs 21,990 होगी। डिवाइस को मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा और फोन में 6GB रैम, क्वाड कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। Onleaks के साथ collegedunia ने साझेदारी कर Galaxy A23 5G के लॉन्च से डीटेल साझा की है। चलिए जानते हैं Samsung Galaxy A23 5G के बारे में…

यह भी पढ़ें: Airtel Rs 299 में यूजर्स को दे रहा है ढेरों बेनिफ़िट, लेकिन Jio का यह रिचार्ज पड़ रहा है महंगा…

Samsung Galaxy A23 5G के रेंडर से मिली जानकारी

रेंडर के मुताबिक, Galaxy A23 5G के बैक पर एक कैमरा बम्प होगा जिसमें LED फ्लैश के साथ क्वाड कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा, फोन में वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले दी जाएगी जिसके चारों ओर मोटे बेज़ेल्स भी मिलेंगे। डिवाइस में दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर के साथ पॉवर बटन दिया गया है और बाईं ओर एक सिम ट्रे दी जाएगी। चार्जिंग के लिए डिवाइस में टाइप-C पोर्ट मिलेगा और साथ ही बॉटम में स्पीकर ग्रिल व 3.5mm हैडफोन जैक दिया जाएगा।

galaxy a23 5G

यह भी पढ़ें: 24 फरवरी को लॉन्च होगा Motorola Edge 30 Pro, 60MP सेल्फी कैमरा की मिली जानकारी

Galaxy A23 5G के लीक्ड स्पेक्स

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, Galaxy A23 5G में 6.4 इंच की HD IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। यह फोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेन्शन 700 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग करेगी।

फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस, 2MP मैक्रो सेन्सर और 2MP डेप्थ सेन्सर मिलेगा। फोन के फ्रंट पर 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। Galaxy A23 5G एंडरोइड 11 पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: Reliance Jio VS Vodafone Idea VS Airtel: 3 महीने की वैलिडिटी वाले धांसू Recharge Plan

ये होगी Galaxy A23 5G की भारतीय कीमत

लीक के मुताबिक, Galaxy A23 5G को भारत में 31 मार्च तक लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस की कीमत Rs 21,990 होगी। फोन को दो कलर ब्लैक और व्हाइट में पेश किया जाएगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo