सैमसंग का नया Galaxy A (2017) सीरीज हुआ खरीदने के लिए उपलब्ध, कीमत है इतनी

सैमसंग का नया Galaxy A (2017) सीरीज हुआ खरीदने के लिए उपलब्ध, कीमत है इतनी
HIGHLIGHTS

इस सीरीज के स्मार्टफोन्स मेटल बॉडी, 3D ग्लास बैक तथा IP68 वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट टेक्नोलॉजी से लैस है.

सैमसंग ने Galaxy A (2017) सीरीज को इस महीने के शुरुआत में लॉन्च किया था. लॉन्च के समय इसकी कीमत या उपलब्धता के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया था. लेकिन अब इस सीरीज के तीनो स्मार्टफोन – Galaxy A3 (2017), Galaxy A5 (2017) तथा Galaxy A7 (2017) खरीदने के लिए उपलब्ध हो गए है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

गैलेक्सी A7 (2017) में 5.7-इंच की फुल HD सुपर AMOLED डिस्प्ले और 1.9GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB की रैम और 32GB की स्टोरेज भी दी गई है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह 3600mAh की बैटरी से लैस है. वहीँ गैलेक्सी A5 (2017) स्मार्टफोन में 5.2-इंच की फुल HD सुपर AMOLDED डिस्प्ले और 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसके बाकी स्पेक्स गैलेक्सी A7 (2017) के जैसे ही हैं.

इसे भी देखें24MP कैमरा तथा स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस Nokia 8 होने वाला है लॉन्च

वहीँ अगर बात की जाये गैलेक्सी A3 (2017) स्मार्टफ़ोन की तो इसमें 4.7-इंच की HD सुपर AMOLED डिस्प्ले और 1.6GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 2350mAh की बैटरी भी दी गई है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…

गैलेक्सी A सीरीज मेटल बॉडी और 3D ग्लास बैक से लैस है. तीनो स्मार्टफोन्स के लुक काफी प्रीमियम है. पहली बार A सीरीज को IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस फीचर के साथ पेश किया गया है. सैमसंग का दावा है कि, नई A सीरीज की बैटरी ज्यादा बैटरी लाइफ देती है. यह USB टाइप-C पोर्ट और 256GB की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आती है. यह एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.

इसे भी देखें: आखिरकार एचटीसी ने लॉन्च किया HTC U Play तथा ड्यूल-डिस्प्ले वाला HTC U Ultra

बता दें कि ये तीनो स्मार्टफोन फिलहाल रूस में उपलब्ध हुए है. Galaxy A3 (2017) की कीमत RUB 22,990 (लगभग 25,573 रूपये) रखी गयी है. वहीं Galaxy A5 (2017) तथा Galaxy A7 (2017) की कीमत क्रमशः RUB 27,990 (लगभग 32,112 रूपये) तथा RUB 32,990 (लगभग 37,848 रूपये) रखी गयी है. दुर्भाग्य से कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ये स्मार्टफोन्स इंडिया में कब तक उपलब्ध होंगे.

इसे भी देखेंआईडिया ने पेश किया नया ऑफर, दे रहा है ज्यादा डाटा और अनलिमिटेड वोइस कॉल्स

Alaukik Singh

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo