Samsung Galaxy A16 5G और Motorola Edge 50 Neo के बीच स्पेक्स और प्राइस का घमासान, देखें कौन है विजेता

Samsung Galaxy A16 5G और Motorola Edge 50 Neo के बीच स्पेक्स और प्राइस का घमासान, देखें कौन है विजेता

इस दिवाली पर गिफ्टिंग के लिए अगर आप एक स्मार्टफोन खरीदने पर विचार कर रहे हैं या आप अपने लिए ही डील आदि के चक्कर में एक स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। आज सही जगह पर आ गए हैं, असल में आपको जानकारी के लिए बता देते है कि आज हम आपके लिए Samsung Galaxy A16 5G और Motorola Edge 50 Neo की तुलना करने वाले हैं। हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि आप इस Diwali Sale में एक बेहतरीन स्मार्टफोन को अपने घर ले जा सकते हैं, चाहे आप उसे अपने लिए खरीद रहे हों या अपने किसी करीबी को गिफ्ट करने के लिए।

आपको इस तुलना को देखने के बाद यह आसानी से पता चल जाने वाला है कि आपके लिए किस बजट में कौन सा फोन बेस्ट रहेगा। Galaxy A16 और Moto Edge 50 Neo की तुलना हम इनके स्पेक्स और प्राइस के आधार पर करने वाले हैं। अगर आप इन दोनों में से किसी एक फोन को अपने लिए खरीदने वाले थे तो आपको इस तुलना को जरूर पढ़ लेना चाहिए। आइए जानते है कि आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट होने वाला है।

Samsung Galaxy A16 5G VS Motorola Edge 50 Neo: प्राइस की तुलना

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल को 18,999 रुपये में खरीदा जा जकता है। हालांकि फोन का इसी रैम के साथ 256GB स्टॉरिज मॉडल वाला फोन 21,999 रुपये में मिलेगा। आप इस समय फोन को दिवाली सेल में सस्ते में खरीद सकते हैं, हालांकि आपको यह इंटरनेट पर देखना होगा कि आखिर इस फोन पर कहाँ बढ़िया डील मिल रही है, आप Flipkart और Amazon India का रुख कर सकते हैं।

  • इसके अलावा अगर आप Motorola Edge 50 Neo को खरीदने पर विचार कर रहे हैं।
  • आपके लिए इसकि कीमत को जान लेना जरूरी है, इस फोन को 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में खरीदा जा सकता है।
  • फोन का प्राइस इस मॉडल के लिउए 23,999 रुपये है।
  • इस फोन पर भी आपको ई-कॉमर्स साइट्स पर इस समय बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर मिलने वाला है।
  • कीमत के हिसाब से दोनों ही फोन्स मिड-रेंज श्रेणी से कुछ कम कीमत में आते हैं।

यह भी पढ़ें: Flipkart Big Diwali Sale: Samsung से iPhones तक इन प्रीमियम फोन्स पर मिल रही धमाका डील, चेक करें डील प्राइस

अगर आप एक फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप इन दोनों ही फोन्स के कुछ मुख्य स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

Samsung Galaxy A16 5G VS Motorola Edge 50 Neo: मुख्य स्पेक्स

Samsung Galaxy A16 5G को देखते हैं तो इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। फोन में एक 6.7-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और एक ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है। फोन को एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा अगर Motorola Edge 50 Neo की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर है। फोन में एक 6.4-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक 4310mAh की बैटरी है, फोन में आपको एंड्रॉयड 14 का ही सपोर्ट मिलता है।

Samsung Galaxy A16 5G VS Motorola Edge 50 Neo: डिस्प्ले कम्पैरिजन

Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की Infinity U Super AMOLED डिस्प्ले मिलती है। फोन में यह डिस्प्ले FHD+ रेजोल्यूशन से लैस है, इसके अलावा इसमें आपको 90Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। दूसरी ओर, Motorola Edge 50 Neo को देखते हैं तो इस फोन में एक 6.4-इंच की Flat- pOLED डिस्प्ले मिलती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है। इसमें आपको LTPO 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 1600 निट्स की ब्राइटनेस भी दी जा रही है। इस डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास 3 की सुरक्षा भी दी गई है।

Samsung Galaxy A16 5G VS Motorola Edge 50 Neo: परफॉरमेंस कम्पैरिजन

  • Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। फोन में Mali G57 MC 2 GPU भी फोन में दिया जा रहा है।
  • इसके अलावा इस फोन में आपको 256GB स्टॉरिज भी मिलती है।
  • अगर Motorola Edge 50 Neo को देखते हैं तो इस फोन में Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है।
  • फोन में 256GB तक की स्टॉरिज और वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया जा रहा है।
  • Samsung Phone में OneUI 6.0 पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।
  • इसके अलावा इस फोन में आपको 6 साल का OS और सिक्युरिटी अपडेट देने का वादा भी कंपनी का रही है।
  • इसके अलावा Motorola Phone में HalloUI पर आधारित एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट मिलता है।
  • कंपनी इस फोन में 5 साल का OS और 5 साल का ही Security Update भी प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 12 की कीमत गिर गई धड़ाम से, इतने सस्ते में कभी नहीं बिका ये फोन, खरीदने का अच्छा मौका

Samsung Galaxy A16 5G VS Motorola Edge 50 Neo: कैमरा कम्पैरिजन

Samsung Galaxy A16 5G समर फोन में एक 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इस फोन में एक 5MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलता है। इस फोन में आपको 13MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है। Motorola के इस फोन में भी आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में एक 50MP का Sony LYT 700C सेन्सर मिलता है। फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है। इस फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy A16 5G VS Motorola Edge 50 Neo: बैटरी कम्पैरिजन

Samsung के फोन में कंपनी ने के 5000mAh की बैटरी दी है, यह बैटरी 25W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। हालांकि इस फोन में आपको बॉक्स में चार्जर नहीं मिलता है। Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन में एक 4310mAh की बैटरी मिलती है जो 68W की TurboCharge फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसके अलावा बैटरी को 15W की Wireless Charging क्षमता भी दी गई है।

Samsung Galaxy A16 5G और Motorola Edge 50 Neo: स्पेसिफिकेशन तुलना
विशेषताएँ Samsung Galaxy A16 5G Motorola Edge 50 Neo
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 MediaTek Dimensity 7300
डिस्प्ले 6.7-इंच, 90Hz Super AMOLED 6.4-इंच, 120Hz pOLED
रैम 8GB 8GB
स्टॉरिज 128GB / 256GB 256GB
बैटरी 5000mAh, 25W फास्ट चार्जिंग 4310mAh, 68W TurboCharge
कैमरा सेटअप 50MP + 5MP + 2MP 50MP + 13MP + 10MP
सेल्फी कैमरा 13MP 32MP
OS Android 14 (OneUI 6.0) Android 14 (HalloUI)

Samsung Galaxy A16 5G VS Motorola Edge 50 Neo: निष्कर्ष

Samsung Galaxy A16 5G और Motorola Edge 50 Neo दोनों ही मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं, जो अपने-अपने फीचर्स और कीमतों के साथ यूजर्स को आकर्षित कर रहे हैं। Samsung Galaxy A16 5G की 5000mAh बैटरी और 90Hz डिस्प्ले इसे लंबे समय तक चलने और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस के लिए उपयुक्त बनाते हैं, जबकि Motorola Edge 50 Neo का 120Hz डिस्प्ले और TurboCharge फास्ट चार्जिंग तकनीक इसे एक बेहतरीन ऑप्शन बना देती है।

दोनों फोन में समान रैम और स्टॉरिज विकल्प हैं, लेकिन Motorola की कैमरा सेटअप में अतिरिक्त टेलीफोटो लेंस और हाई रिज़ॉल्यूशन सेल्फी कैमरा मौजूद है। कीमत के मामले में, Samsung Galaxy A16 5G थोड़ा किफायती है, जो विशेष रूप से दिवाली सेल के दौरान एक अच्छा सौदा हो सकता है।

आखिरकार, आपके लिए सबसे अच्छा फोन आपके उपयोग की प्राथमिकताओं और बजट पर निर्भर करता है। यदि आपको बेहतर डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग चाहिए, तो Motorola Edge 50 Neo एक अच्छा ऑप्शन है, जबकि Samsung Galaxy A16 5G इसकी बैटरी और सॉफ़्टवेयर अपडेट की लंबी अवधि के कारण यह फोन एक बेहतरीन चॉइस बन जाता है।

यह भी पढ़ें: Diwali Sale में आधे दाम में सेल हो रहा Samsung का 6000mAh की बैटरी वाला फोन, नई कीमत 15 हजार से भी कम

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo