दक्षिण कोरियाई टेक जायंट सैमसंग ने इस साल जनवरी में भारतीय बाजार में Galaxy A14 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब ऐसा लगता है कि यह कंपनी Galaxy A series के एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो संभावित तौर पर A14 5G का उत्तराधिकारी हो सकता है। लेकिन यह हमें कैसे पता चला? अपकमिंग स्मार्टफोन के रेंडर वर्जन को इंटरनेट पर देखा गया था और इससे सुझाव मिला है कि Samsung Galaxy A15 स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो सकता है।
टिप्सटर Evan Blass ने X (Twitter) पर अपकमिंग Samsung Galaxy A15 स्मार्टफोन का कथित रेंडर शेयर किया है। यह रेंडर स्मार्टफोन का बैक पैनल दिखाता है जिसके अनुसार माना जा रहा है कि यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है और कैमरा आइलैंड को टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर रखा जा सकता है। कैमरा सेंसर्स को वर्टिकली अरेंज किया गया है और साथ ही एक LED फ्लैश भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Great Indian Festival Sale बस कुछ दिन दूर, ये Top 5 Affordable Phones मिलेंगे और भी सस्ते
Samsung Galaxy A15 दिखने में अपनी पिछली जनरेशन Galaxy A14 से काफी मिलता-जुलता हो सकता है। यहाँ तक कि अपकमिंग फोन के रियर पैनल पर नीचे की तरफ Samsung ब्रांडिंग भी दी गई है।
इस रेंडर से पहले ऑनलाइन इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung Galaxy A15 में 6.4-इंच डिस्प्ले मिल सकती है जो वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आएगी। इस फोन का मेज़रमेंट 160.2 x 76.8 x 8.4mm होने की संभावना है।
इन छोटी-मोटी डिटेल्स के अलावा Galaxy A15 के बारे में अभी अधिक जानकारी का पता नहीं लग पाया है। लेकिन चलिए अब Galaxy A14 के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं ताकि हम अंदाजा लगा सकें कि A15 से क्या उम्मीद की जा सकती है।
सबसे पहले तो जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं Galaxy A14 इस साल जनवरी में आया था। अगर कंपनी इसी टाइमलाइन को फॉलो करती है तो A15 को जनवरी 2024 में पेश किया जा सकता है। इसके बाद A14 हैंडसेट 20 हजार रुपए के सेगमेंट में लॉन्च हुआ था, इसलिए A15 की कीमत भी इसी के आसपास रखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival Sale में हद से ज्यादा सस्ते मिलेंगे ये 5 Top Premium Smartphones | Tech News
अब जहां तक फीचर्स की बात है, A14 6.6-इंच की फुल HD+ PLS LCD डिस्प्ले ऑफर करता है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यह डिवाइस एक ऑक्टा-कोर एक्सिनोस 1330 प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है।
Digit Hindi को WhatsApp Channels पर फॉलो करें और अपने फोन पर पाएँ टेक्नॉलॉजी जगत से जुड़ा हर अपडेट और लेटेस्ट खबरें! फॉलो करने के लिए क्लिक करें!