Samsung ने लॉन्च किया नया 5G फोन, मिल रहा है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Updated on 05-Jan-2023
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A14 5G ने ली है Galaxy A13 5G की जगह

अमेरिका और यूरोप के कुछ बाजारों में लॉन्च हुआ Galaxy A14 5G

जल्द भारत में एंट्री ले सकता है Galaxy A14 5G

Samsung की Galaxy-A Series के तहत एक नया स्मार्टफोन Galaxy A14 5G लॉन्च हो गया है। यह बजट फोन पिछले Galaxy A13 5G की जगह लेगा। Samsung Galaxy A14 5G में 128GB स्टॉरिज, बड़ी डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर सकता है। अभी स्मार्टफोन को अमेरिका और कुछ यूरोपीय बाजारों में पेश किया गया है। 

स्मार्टफोन को प्लास्टिक पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल और फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। गैलेक्सी ए14 एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आता है। डिवाइस में रियर पर तीन सर्कुलर कटआउट दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए सैमसंग फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

यह भी पढ़ें: Redmi Note 12 Pro से कितना अलग है रेगुलर Redmi Note 12, देखें लॉन्च हुए फोंस के स्पेक्स

Samsung Galaxy A14 5G की बनावट

स्मार्टफोन को प्लास्टिक पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल दिया गया है और डिवाइस एक फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ आया है। डिवाइस के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं। फोन के फ्रंट पर वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले दी गई है। 

Samsung Galaxy A14 5G स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A14 5G में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले के टॉप पर वॉटरड्रॉप नौच दिया गया है जो फरनोट कैमरा के लिए है। 

Galaxy A14 5G मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन में 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज मिल रहा है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिल रही है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

कैमरा की बात करें तो Galaxy A14 5G के बैक पर तीन कैमरा मिल रहे हैं जिसमें एक 50MP, प्राइमरी सेन्सर, दूसरा 2MP मैक्रो कैमरा और तीसरा 2MP डेप्थ सेन्सर है। सैमसंग ने फोन के फ्रन्ट पर 13MP का कैमरा दिया है। 

स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 के साथ मिलकर OneUI 5.0 कोर एडिशन को शामिल किया गया है। फोन में साइड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: BSNL के 20 रुपये से भी सस्ते प्लान में मिलती है 3 महीने की वैलिडिटी

Samsung Galaxy A14 5G कीमत

Samsung Galaxy A14 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 200 डॉलर (करीब 16,500 रुपये) है। इसके अलावा, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को 229 यूरो (करीब 20,100 रुपये) में पेश किया गया है। फोन को ब्लैक, सिल्वर, डार्क रेड और लाइट ग्रीन कलर में पेश किया गया है।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :