18 जनवरी के लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy A14 5G की कीमत

18 जनवरी के लॉन्च से पहले सामने आई Samsung Galaxy A14 5G की कीमत
HIGHLIGHTS

सैमसंग गैलेक्सी A14 गैलेक्सी A13 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा

5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आएगा Samsung Galaxy A14 5G

मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 द्वारा संचालित होगा Galaxy A14 5G

Samsung Galaxy A14 भारत में 18 जनवरी को लॉन्च होने वाला है। फोन को पहले ही कई सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं और इसे कंपनी के आधिकारिक इंडिया सपोर्ट पेज पर देखा गया था। अब, 91मोबाइल्स ने विशेष रूप से Samsung Galaxy A14 बॉक्स कीमत के बारे में उद्योग के सूत्रों से जानकारी प्राप्त की है। फोन का एक मार्केटिंग पोस्टर, जो पहले लीक हुआ था, फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर चुका है। सैमसंग गैलेक्सी A14 गैलेक्सी A13 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी प्राप्त करेगा।

Samsung Galaxy A14 में 6.6-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक डिमेंसिटी 700, 50MP प्राइमरी कैमरा, Android 13-आधारित OneUI कस्टम स्किन और 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है जो आश्चर्यजनक रूप से केवल 15W चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: Realme ने उतारा नया फोन, लेकिन इस फीचर की कमी करेगी निराश

Samsung Galaxy A14 की भारतीय कीमत हुई लीक 

सूत्रों की मानें तो Samsung Galaxy A14 की बॉक्स कीमत Rs 22,999 रहेगी। हालांकि, फोन की असली कीमत Rs 2,000-Rs 3,000 कम ही होगी। 

samsung galaxy a14

Samsung Galaxy A14 स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy A14 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच FHD+ IPS LCD पैनल और टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच दिए जाने की जानकारी है। फोन मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस Android 13-आधारित OneUI 5.0 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। 

जहां तक कैमरा की बात है, Samsung Galaxy A14 5G में 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेन्सर से लैस है। फोन के फ्रन्ट पर 13MP सेल्फी व विडियो कैमरा मिल रहा है।   

यह भी पढ़ें: जल्द ही सेव कर पाएंगे WhatsApp के डिसअपियरिंग मैसेज, देखें कैसे

Samsung Galaxy A14 5G में 15W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल रही है। फोन का वजन 202 ग्राम और माप 167.7 × 78.0 × 9.1mm होने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo