गूगल प्ले कंसोल पर नजर आया Samsung Galaxy A14 4G, हीलियो G80 SoC द्वारा होगा संचालित

गूगल प्ले कंसोल पर नजर आया Samsung Galaxy A14 4G, हीलियो G80 SoC द्वारा होगा संचालित
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy A14 4G गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर नजर आया

मीडियाटेक हीलियो G80 SoC द्वारा संचालित होगा Samsung Galaxy A14 4G

Galaxy A14 4G शुरुआत में 4 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा

सैमसंग जल्द ही Galaxy A-series के नए मिड-रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इन डिवाइसेज के मार्च में आने की अफवाह है, जबकि गैलेक्सी A54 और गैलेक्सी A34 5G स्मार्टफ़ोन के बारे में कई लीक से इनके बारे में कई जानकारी हासिल हुई है। हालांकि निचले वेरिएंट अभी भी कुछ हद तक रहस्य से घिरे हुए हैं।

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

अब Galaxy A14 4G को Google Play Console लिस्टिंग पर देखा गया है जिससे फोन की खास जानकारी का पता चला है। Samsung Galaxy A14 5G का सस्ता वर्जन कुछ बाजारों में पहले ही लॉन्च हो गया है। 

galaxy a14

लिस्टिंग के मुताबिक, Samsung Galaxy A14 4G शुरुआत में 4 जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा, हालांकि कंपनी अन्य वर्जन भी पेश कर सकती है। यह वन यूआई 5 के साथ एंड्रॉइड 13 पर चलेगा और इसमें 1080 x 2408 पिक्सल की फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 450 डीपीआई वाली डिस्प्ले मिलेगी। 

इसे भी देखें: Jio का यह रिचार्ज प्लान चुनेंगे तो पूरे साल नहीं होगी कॉलिंग और डेटा की टेंशन, धांसू है ये प्लान

डिवाइस MediaTek Helio G80 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसमें 2GHz पर क्लॉक किए गए दो ARM Cortex A75 कोर और 1.8GHz पर क्लॉक किए गए छह A55 कोर शामिल हैं। इसके अलावा, इसे 950Mhz पर चलने वाले माली G52 GPU के साथ जोड़ा जाएगा।

लिस्टिंग से स्मार्टफोन के बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं मिली है, हालांकि, पिछले लीक से पता चलता है कि इसमें 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी मिल सकती है। Samsung Galaxy A14 4G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सिस्टम मिलने की उम्मीद है। इसके रियर-फेसिंग कैमरा में 50MP का प्राइमरी लेंस, 5MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है। इस बीच, फ्रंट-फेसिंग कैमरा f / 2.0 अपर्चर वाला 13MP का लेंस हो सकता है।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo