गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A13 और A23 स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी से है लैस

गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A13 और A23 स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी से है लैस
HIGHLIGHTS

5000mAh बैटरी से लैस है Samsung Galaxy A13

कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएंगे सैमसंग के दोनों फोंस

भारत ने पेश किए सैमसंग के दो फोंस

सैमसंग गैलक्सी S22 (Samsung Galaxy S22) फ्लैगशिप फोंस को लेकर हाइप चल रही है। सैमसंग (Samsung) की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गैलक्सी ए सीरीज़ (Galaxy A series) चर्चा में है। सैमसंग (Samsung) ने दो नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस (smartphones) Samsung Galaxy A13 4G और A23 4G को पेश कर दिया है।

Samsung Galaxy A13 4G और A23 4G को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है जो डिवाइस को लंबे समय तक चलने में मदद करेगा। डिवाइस को 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। Samsung Galaxy A13 4G को पिछले साल के फोन के मुक़ाबले बेहतर इंटरनल अपग्रेड्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 7000mAh बैटरी वाला Tecno Pova 3 जल्द होगा लॉन्च, देगा realme, Redmi को पूरी टक्कर

Samsung Galaxy A13 Specs

सैमसंग गैलेक्सी ए13 (Samsung Galaxy A13) में 6.6 इंच का एफएचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। फोन को पॉवर देना 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और हुड के नीचे एक अनाम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (2.2GHz + 2GHz) है (हालांकि पिछली गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि डिवाइस Exynos 850 पर चल रहा था)। यह डिवाइस Android 12 पर आधारित सैमसंग के लेटेस्ट वन UI 4.1 पर चलता है।

galaxy a13

बैक के लिए, सैमसंग गैलेक्सी ए13 में 50MP f / 1.8 मुख्य सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप है। सेल्फी कैमरा में 8MP f/2.2 यूनिट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Oppo F19s को खरीद सकते हैं तगड़े डिस्काउंट के साथ, Flipkart दे रहा है फोन पर धांसू ऑफर

Samsung Galaxy A23 4G Specs

सैमसंग गैलेक्सी ए23 पिछले साल के सैमसंग गैलेक्सी ए22 का उत्तराधिकारी है। इसमें और इसके पूर्ववर्ती के बीच बड़ा अंतर स्क्रीन है। जहां सैमसंग गैलेक्सी ए22 में 6.4” 60 हर्ट्ज़ एचडी+ एमोलेड पैनल है, वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए23 में 6.6” 60 हर्ट्ज़ एफएचडी+ टीएफटी एलसीडी पैनल है।

galaxy a23

 
हुड के तहत, डिवाइस 1.9GHz की बेस क्लॉक और 2.4GHz की बूस्ट क्लॉक के साथ एक अनाम ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है (हाल के प्रमाणपत्रों में स्नैपड्रैगन 680) चलाने वाले डिवाइस का उल्लेख है। डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 25W USB-C सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह डिवाइस Android 12 पर आधारित सैमसंग के लेटेस्ट वन UI 4.1 पर चलता है।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते Amazon Prime Video, SonyLiv, Netflix पर देखें ये वेब सीरीज़…
 
डिवाइस 50MP f/1.8 मुख्य सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड, और 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा में 8MP f/2.2 यूनिट है। आपको अपने दाईं ओर पावर बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo