सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में भारत में गैलक्सी A53 5G (Galaxy A53 5G) की घोषणा की है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कंपनी Galaxy A13 4G को पेश करने की तैयारी कर रही है। फोन के लॉन्च से पहले, प्राइसबाबा ने जाने-माने टिप्सटर मुकुल शर्मा के साथ मिलकर Galaxy A13 4G के मॉडल और किमते का खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy A13 4G में 6.6 इंच की डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा मिलेगा। चलिए जानते हैं Samsung Galaxy A13 4G की कीमत और फीचर्स के बारे में…
यह भी पढ़ें: बड़े पैमाने पर Block किये जा रहे हैं Vi SIM Card, देखें कारण और लिस्ट में अपना नंबर
Samsung Galaxy A13 4G भारत में तीन वेरिएंट में आएगा जिसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज व 6GB रैम और + 128GB स्टोरेज शामिल है। भारत के ऑफलाइन बाज़ारों में इन मॉडल की कीमत क्रमश: Rs 14,999, Rs 15,999 और Rs 17,499 हो सकती है।
Galaxy A13 में टियरड्रॉप नौच के साथ 6.6 इंच की TFT डिस्प्ले मिल रही है जो 1080 x 2408 पिक्सल का फुल रेजोल्यूशन ऑफर करती है और इसे गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन लेटेस्ट एंडरोइड 12 OS और One UI 4.1 पर काम करता है। फोन एक्सिनोस 850 चिपसेट द्वारा संचालित है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
यह भी पढ़ें: realme का 5 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होने वाला फोन इस देश में हुआ लॉन्च
सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया जाएगा जिसके रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रावाइड लेंस, 2MP डेप्थ सेन्सर और 2MP मैक्रो कैमरा मिलेगा। सुरक्षा के लिए डिवाइस में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा।