Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) स्मार्टफोन का भारत में ट्वीक वर्जन लॉन्च हो गया है और इसे समान नाम के साथ ही लॉन्च किया गया है। दोनों फोंस में मुख्य अंतर केवल SoC का है। नए मॉडल में सैमसंग ने एक्सिनोस मोबाइल प्रॉसेसर का उपयोग किया गया है। एक्सिनोस द्वारा संचालित Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) इस हफ्ते की शुरुआत में रूस में Samsung Galaxy A12 Nacho (सैमसंग गैलेक्सी A12 नाचो) नाम से लॉन्च हुआ है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और डिस्प्ले नौच दिया गया है जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसे भी पढ़ें: अगर फ्री चाहिए Netflix, Amazon Prime का सब्स्क्रिप्शन, तो ये रीचार्ज प्लान आपको ज़रूर आएंगे पसंद
Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (price) Rs 13,999 है जबकि फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 16,499 है। फोन ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में आएगा। फोन को सैमसंग इंडियन वैबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: BSNL के इस प्लान में केवल Rs 1.42 में मिलता है 1GB डाटा, जानें क्या है पूरे बेनिफ़िट
Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) को मीडियाटेक हीलियो P35 SoC के साथ फरवरी में लॉन्च किया गया था और इसके 4GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 13,999 रखी गई थी। पुराना वेरिएंट भी तीन रंगों में आया था। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy F41 पर धमाकेदार ऑफर, केवल Rs 503 की EMI में हो जाएगा फोन आपका, और भी हैं ऑफर…
ड्यूल सिम वाला Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) एंडरोइड 11 पर आधारित One UI के साथ आया है। फोन में 6.5 इंच की HD+ PLS TFT डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन ओक्टा-कोर एक्सिनोस 850 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB तक रैम व 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे आप माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Google पर 5000% ज़्यादा सर्च किया गया इसे, जानें क्या है जिसे जानना चाहती है पूरी दुनिया
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा (camera) सेटअप है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर मिल रहा है। सेल्फी व विडियो कॉल के लिए Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy A12 (सैमसंग गैलेक्सी A12) में 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लुटूथ v5, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और 3.5mm हैडफोन जैक मिलेगा। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस