50MP कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A05s, कीमत भी बजट में…

Updated on 18-Oct-2023
HIGHLIGHTS

सैमसंग ने भारतीय बाजार में A-सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05s लॉन्च किया है।

Galaxy A05s स्मार्टफोन 6.7-इंच LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है।

इस स्मार्टफोन को Light Violet, Light Green और Black कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग ने भारतीय बाजार में A-सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A05s लॉन्च किया है। यह एक बजट सेगमेंट का फोन है जिसे पिछले महीने Galaxy A05 के साथ मलेशिया में पेश किया गया था। जो लोग अनजान हैं उनके लिए बता दें कि सैमसंग ए-सीरीज का यह लेटेस्ट हैंडसेट क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस है। आइए इस नए नवेले फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत को देखते हैं। 

Samsung Galaxy A05s: स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy A05s स्मार्टफोन 6.7-इंच LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP प्राइमरी शूटर, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन के फ्रन्ट पर सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 13MP कैमरा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Honor Play 8T: Honor लाया 6000mAh बैटरी और 20GB रैम वाला Powerful स्मार्टफोन, जानें कीमत | Tech News 

Galaxy A05s Design

यह हैंडसेट 5000mAh बैटरी के साथ आता है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट मिलता है जिसे 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह डिवाइस OneUI Core पर काम करता है जो एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। 

साथ ही कंपनी ने इस फोन में दो साल के एंड्रॉइड वर्जन अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट का वादा किया है जिसका मतलब है कि भविष्य में इसे एंड्रॉइड 14 और एंड्रॉइड 15 अपडेट मिलेंगे। इसके अलावा डिवाइस के अतिरिक्त फीचर्स में सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो और 3.5mm हेडफोन जैक आदि शामिल हैं।

Galaxy A05s Camera
Galaxy A05s Battery

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 40 Neo खरीदना चाहिए या नहीं? देखें प्राइस और स्पेक्स के मामले में कैसा है फोन

Galaxy A05s: भारतीय कीमत, लॉन्च ऑफर, उपलब्धता

भारत में सैमसंग के इस नए फोन की कीमत 6GB + 128GB कन्फ़िगरेशन ऑप्शन के लिए 14,999 रुपए रखी गई है। ए-सीरीज का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन देश में सैमसंग शॉप के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे Light Violet, Light Green और Black कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी SBI बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपए का फ्लैट इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पेश कर रही है। 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :